गातापार जंगल थाना सहित कैम्प के जवानों से की मुलाकात
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नक्सली गतिविधियों का जायजा लेने एसपी सुश्री अंकिता शर्मा ने शुक्रवार 9 सितम्बर को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान एसपी ने थाना गातापार जंगल सहित क्षेत्र के अन्य कैम्पों का भ्रमण और जवानों से मिलकर उनका हालचाल भी जाना. निरीक्षण के दौरान एसपी सुश्री शर्मा जवानों के साथ घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र गातापार, महुआढार, मलैदा व भावे पहुंची जहां के अधिकारियों व जवानों से रूबरू होकर भौतिक आवश्यकताओं से लेकर रहन-सहन, रख-रखाव का जायजा लेते हुये सुरक्षा संबंधी मार्गदर्शन दिये वहीं उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं की भी जानकाली ली. एसपी ने जवानों से चर्चा करते हुये उन्हें जरूरत की सामग्रियों की पूर्ति के लिये भी आश्वस्त किया. इस अवसर पर थाना प्रभारी गातापार उप निरीक्षक जीतेन्द्र डहरिया सहित क्षेत्र के कंपनी कमण्ड गातापार से नरेंद्र, मेलदा से संजय चौहान, हाक फोर्स प्रभारी श्री भदौरिया मौजूद रहे जिनसे नक्सल संबंधी चर्चा की गई और इलाके में जिला एवं अंतरराज् यीय स्तर पर प्रभावी अभियान संचालित करने निर्देश दिये.