Advertisement
राजनांदगांव

घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र का पहली बार एसपी ने दौरा कर जाना पारिस्थितिक हाल

क्षेत्र के बैगा आदिवासियो ने किया एसपी का पारंपरिक स्वागत

ग्वालगुण्डी पहुंचकर वनवासी ग्रामीणों को बांटी गई खेल सामग्री

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. साल्हेवारा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले घोर नक्सल प्रभावित ग्राम ग्वालागुण्डी पहुंचकर पुलिस के जवानों ने ग्रामीणों के बीच खेल का आयोजन किया तथा सामुदायिक पुलिसिंग कर वनवासियों का हालचाल जाना. जानकारी अनुसार एसपी अंकिता शर्मा के निर्देशन एवं एएसपी नेहा पाण्डे व एसडीओपी प्रशांत खाण्डे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी साल्हेवारा रामनरेश यादव तथा थाना स्टॉफ के द्वारा थाना साल्हेवारा क्षेत्र के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम ग्वालगुण्डी में सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम चलाया. कार्यक्रम में ग्राम ग्वालगुण्डी, सिंगबोरा, चोभर, कोपरो, भठली, बगारझोला, आमाटोला के बैगा जनजाति एवं अन्य नागरिकगण उपस्थित हुये.

पहली बार कोई आईपीएस पहुंची ग्वालगुण्डी

इस दौरान ग्राम ग्वालगुण्डी आने वाले प्रथम एसपी का ग्राम ग्वालगुण्डी के बैगा जनजाति के लोगों द्वारा स्वागत किया गया और राउत नाच व बैगा जनजातियों द्वारा नृत्य का आयोजन किया गया. इस दौरान एसपी ने बैगा जनजाति के लोगों एवं आम नागरिकों से रूबरू होते हुये उनकी समस्याओं की जानकारी ली तथा शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया. कार्यक्रम के दौरान हमर बेटी हमर मान के तहत महिलाओं के बीच कुर्सीदौड़ का आयोजन किया गया जिसके पश्चात सामुदायिक पुलिसिंग के तहत ग्राम ग्वालगुण्डी, सिंगबोरा, चोभर, कोपरो, भठली, बगारझोला, आमाटोला पहुंचकर वृद्ध महिला एवं पुरूषों को कंबल, सामाजिक बर्तन, टब, गंजा, कढ़ाई, छोटे बच् चों को स्वेटर एवं खिलाडिय़ों को क्रिकेट कीट, व्हालीबॉल, कैरम बोर्ड व अन्य खेल सामग्री का वितरण किया गया. वनांचल एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बालक-बालिका जो 10वीं एवं 12वीं में सर्वोच्च अंक प्राप्त किया है उन्हें तथा ग्राम ग्वालगुण्डी की नवोदय विद्यालय में चयनित बालिका कु.शालिनी मरकाम सहित कार्यक्रम में विशेष सहयोग प्रदान करने वाले समाजसेवी दिनेश बोरकर, गणेश धुर्वे, चन्द्रभूषण यदु व ग्राम पटेल को एसपी द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page