नकली शराब मामले में तीन और आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
एसपी त्रिलोक बंसल के नेतृत्व में गिरोह का भांडाफोड़ कर हो रही लगातार गिरफ्तारियां
मुख्य सरगना के साथ बतौर कोचिया बेचते थे नकली शराब

आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया जेल
पत्रवार्ता में एसपी बंसल ने बताया आगे और हो सकती है गिरफ्तारियां
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. जिले में संचालित हो रहे नकली शराब निर्माण और उसकी बिक्री मामले के भांडाफोड़ के बाद जिला पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही कर आरोपियों की गिरफ्तारी जारी है। नकली शराब प्रकरण में मुख्य सरगना के साथ बतौर कोचिया नकली शराब को गांव-गांव में बेचने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में गुरूवार को जेल भेजा गया है। आरोपियों के जेल दाखिले से पहले एसपी कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित पत्रवार्ता में एसपी त्रिलोक बंसल ने आरोपियों की मौजूदगी में बताया कि बीते दिनों जिले में स्प्रिट युक्त नकली शराब का निर्माण कर लोगों की जान से खिलवाड़ का व्यवसाय करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ था और अब तक मुख्य सरगना सहित 12 गिरफ्तारियां हो चुकी थी। प्रकरण में नकली शराब की बिक्री कर अलग-अलग स्थानों में नकली शराब खपाने वाले तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में संलिप्त आरोपी मिर्जा इंकलाब बेग उर्फ रिंकू पिता मिर्जा इब्राहिम उम्र 40 वर्ष निवासी नर्मदा थाना गंडई, जीवनलाल टंडन पिता गणेश टंडन उम्र 27 साल निवासी ग्राम विचारपुर थाना छुईखदान व शुभान बेग उर्फ छोटू पिता गुलाम हैदर उम्र 32 साल निवासी बरेठपारा खैरागढ़ को गिरफ्तार किया गया है। वार्ता में एसपी श्री बंसल ने बताया कि नकली शराब प्रकरण में लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। 7 सितंबर को एएसपी नेहा पांडेय, एसडीओपी लालचंद मोहले व सायबर सेल प्रभारी टीआई अनिल शर्मा की टीम द्वारा ग्राम नर्मदा में रेड कर 3 आरोपियों को शराब बिक्री करते रंगेहाथों पकड़ा गया था, नकली शराब की आशंका के बीच आरोपियों से कड़ी पूछताछ की गई थी जिसके बाद नरसिंग उर्फ केजरीवाल निवासी ग्राम विचारपुर द्वारा नकली शराब के निर्माण व बिक्री को लेकर अहम जानकारी दी गई और जानकारी के आधार पर दुर्ग जिले के धमधा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रौंदा में किराये के फार्महाउस में छग के शासकीय शराब दुकान में बिकने वाली देशी शराब की हू-ब-हू नकल तैयार कर आरोपी अपने साथी विनोद सोनी के माध्यम से नकली शराब का निर्माण कर अलग-अलग इलाकों में शराब कोचियों के माध्यम से शराब की बिक्री कर रहा था। फार्म हाउस में दबिश देकर नकली शराब सहित नकली शराब बनाने की विभिन्न सामग्रियां जप्त की गई थी। एसपी श्री बंसल ने बताया कि प्रकरण में अब तक 15 आरोपियों से कुल 17 लाख की सामग्री जप्त की गई है। इस मामले में पूर्व में मिर्जा वारिश बेग, सुखु राम जंघेल, समीर खान, आशीष मंडावी, रामेश्वर सिंह सहित नकली शराब निर्माण के बैकवर्ड लिंक से जुड़े अन्य आरोपी जिनमें जयकरण गुरूपंच, रोहित बाबर, समीम खान, राजेन्द्र कुमार, उमेश कुमार वर्मा को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। इससे पहले मामले के मुख्य सरगना जयनारायण के निर्देश पर आरोपी उमेश वर्मा द्वारा 6 बोरियों में रखे ढक्कन व एक कार्टून में रखे स्टीकर को अतरिया मुख्य मार्ग में स्थित बांध में डूबो दिया गया था जिसे भी अथक परिश्रम के बाद पुलिस ने बरामद कर लिया है। एसपी श्री बंसल ने बताया कि नकली शराब मामले के तार नागपुर तक जुड़े हुये हैं और अंतर्राज्यीय स्तर पर सक्रिय गिरोह छत्तीसगढ़ सहित अलग-अलग राज्यों में नकली शराब का व्यवसाय करता रहा है। पुलिस की इस महत्वपूर्ण कार्यवाही से नकली शराब गिरोह का भांडाफोड़ हुआ है और आरोपी वर्तमान में जेल की सलाखों के पीछे हैं। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस मामले से जुड़े कुछ अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी हो सकती है।