15 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. 15 वर्षीय नाबालिग बालिका का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी अनुसार प्रार्थी ने खैरागढ़ थाना पहुंचकर 2 जनवरी को रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिक लड़की उम्र 15 वर्ष 10 माह 5 दिन घर से बिना बताये कही चली गई है और घर वापस नहीं आयी है। आशंका है कि नाबालिक लड़की को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला फुसलाकर अपहरण कर लिया गया है। रिपोर्ट पर थाना खैरागढ़ में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 137(2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले में एसपी त्रिलोक बंसल, एएसपी नितेश कुमार गौतम व एसडीओपी लालचंद मोहले के निर्देश पर नाबालिग बालिका एवं अज्ञात आरोपी की लगातार पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर निरीक्षक अनिल शर्मा थाना प्रभारी खैरागढ़ के नेतृत्व में टीम गठित कर राजनांदगांव भेजा गया जहां से नाबालिग बालिका को अपहरणकर्ता के कब्जे से सुरक्षित बरामद किया गया। बालिका का महिला पुलिस अधिकारी से कथन कराने पर नाबालिग को आरोपी संदीप यादव पिता अशोक यादव उम्र 20 साल निवासी ढोलियाकन्हार थाना खैरागढ़ के द्वारा शादी करने का झांसा देकर बहला फुसलाकर अपहरण करने तथा उसके साथ दुष्कर्म करने की पुष्टि हुई। मामले में आरोपी के विरूद्ध धारा 137(2), 96, 65,64 (2)(ड़) बीएनएस व 4, 6 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया और न्यायालय पेश कर ज्युडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया है।