
छुईखदान पुलिस एवं सायबर सेल की संयुक्त कार्रवाई से खुलासा

सत्यमेव न्यूज के लिए आकाश तिवारी छुईखदान। थाना छुईखदान पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नकली पुलिस बनकर ठगी करने वाले एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर लोगों से नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपये ठगे थे। पुलिस की सक्रियता से महज़ कुछ ही घंटों में आरोपी को पकड़ लिया गया। थाना प्रभारी की वर्दी पहनकर आरोपी कई क्षेत्रों में लोगों को ठग चुका था। शिकायत मिलने पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए साइबर सेल की मदद से आरोपी को धर दबोचा। प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी सुखउ राम नेताम, निवासी ग्राम छिंदारी, थाना छुईखदान ने शिकायत दर्ज कराई थी कि गुप्तेश्वर तिवारी उर्फ जी.पी. पाण्डे, पिता स्व. प्रकाश तिवारी, उम्र 28 वर्ष, निवासी चंगुर्दा, थाना गातापार, जिला केसीजी ने उनके रिश्तेदार धनेश्वर नेताम को पुलिस में नौकरी लगवाने के नाम पर अलग-अलग समय पर कुल ₹1,06,000 की ठगी की है।
शिकायत के आधार पर छुईखदान पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की खोजबीन शुरू की। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने ठगी की बात स्वीकार की तथा यह भी खुलासा किया कि उसने थाना बोरतालाब (जिला राजनांदगांव) और थाना मोहगांव क्षेत्र में भी पुलिस की वर्दी पहनकर धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक जोड़ी खाकी वर्दी, एक जोड़ी कॉम्बेड वर्दी, जिस पर छत्तीसगढ़ पुलिस का मोनो और जी.पी. तिवारी नाम की नेमप्लेट लगी हुई थी, लाल रंग की बेल्ट, तीन स्टार वाले फ्लैप, रीबन प्लेट, मोबाइल फोन और नकदी रकम जब्त की है। पुलिस की तत्परता से तत्काल नकली पुलिस बनकर छवि धूमिल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर उपजेल सलोनी भेज दिया गया। पुलिस टीम की इस त्वरित कार्रवाई में छुईखदान थाना स्टाफ एवं जिला सायबर सेल का सराहनीय योगदान रहा।