नए जिले के कलेक्टरों को मिला डीडीओ पावर
राज्य शासन ने जारी किया आदेश
सत्यमेव न्यूज़. छत्तीसगढ़ सरकार ने नवगठित सभी 5 जिलों के कलेक्टरों को डीडीओ पावर दे दिया है. राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से जारी निर्देश के मुताबिक नवगठित जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, सारंगगढ़-बिलाईगढ़, व शक्ति जिला के जिला प्रशासन एवं जिला कलेक्टर को वित्तीय अधिकार निहित करने डीडीओ पावर दे दिया है.
इस संबंध में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के नाम से तथा आदेशानुसार राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अवर सचिव शत्रुहन यादव द्वारा 10 अक्टूबर 2022 को आदेश जारी किया गया है और इस आदेश के बाद छत्तीसगढ़ प्रदेश में बनाये गए सभी 5 जिलों के नवीन जिला प्रशासन में वित्तीय अधिकार की प्राप्ति हो गई है और ऐसा होने से विकास कार्यों को लेकर निकट भविष्य में तेजी देखने को मिलेगी.