ध्रुव गोंड आदिवासी समाज के वार्षिक सम्मेलन में शामिल हुई राजकुमारी सिन्हा
सत्यमेव न्यूज़ डेस्क. अखिल भारतीय आदिवासी ध्रुव गोंड समाज महासभा ओडारबांध परिक्षेत्र के वार्षिक महासभा सम्मेलन में ग्राम जैतगुंडरा में अतिथि के रूप में शामिल हुई नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी सिन्हा ने अपने संबोधन में महाशिवरात्रि पर्व की बधाई देते हुए कहा कि हमारी सरकार आदिवासियों की आर्थिक, शैक्षणिक, सांस्कृतिक विकास के समग्र सोच को लेकर कार्य कर रही है. आर्थिक विकास के लिए हमारी सरकार ने जनजातीय क्षेत्रों में वनोपज संग्राहकों को राहत देने के लिए अनेक नीतियां अपनाई है. छत्तीसगढ़ सरकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में जनजातियों के विकास की दिशा में लगातार काम कर रही है, आदिवासी संस्कृति को सहेजने की दिशा में काम कर रही है और आर्थिक विकास के लिए भी सतत रूप से काम कर रही है.
आगे श्रीमती सिन्हा ने कहा कि आदिवासी समाज बहुत सरल व प्रकृति शक्ति को पूजने वाला समाज है. बच्चों को पढ़ाना लिखाना जरूरी है क्योंकि शिक्षा ही एक ऐसा हथियार है जिससे समाज में विकास ला सकते हैं और बाबा साहब अंबेडकर ने भी कहा है शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो तभी हमारा समाज विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा. इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण सदस्य मनोज सिन्हा, अध्यक्ष मदन नेताम, उपाध्यक्ष रघुबीर सेवता, उपाध्यक्ष सोनू नेताम, लीला राम मंडलोई, संचालक रमेश उइके, सह संचालक राजेश्वर ध्रुव, कोषाध्यक्ष मायाराम मंडलोई, सचिव प्यारे लाल सलाम, सहसचिव मंडावी, महामंत्री लादूराम तुमरेकी, महामंत्री हिरामन ओंटी व संदेश वाहक गिरधर नेताम सहित बड़ी संख्या में समाजिकगण एवं ग्रामवासी उपस्थित थे.