धान खरीदी में सुखत की भरपाई व कमीशन की राशि दिलाने जिलाधीश से हुई मांग
समिति प्रबंधकों ने जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. धान खरीदी केन्द्र में सुखत की भरपाई तथा कमीशन की राशि दिलाने की मांग को लेकर समिति प्रबंधकों ने जिलाधीश डॉ.जगदीश सोनकर को ज्ञापन सौंपकर मांग की है. ज्ञापन के माध्यम से समिति प्रबंधकों ने बताया है कि छत्तीसगढ़ सरकार के धान खरीदी कार्य से किसान खुशहाल है जिसके लिए संघ सरकार का धन्यवाद ज्ञापित करती है. धान खरीदी केन्द्र में कार्यरत कर्मचारियों को धान खरीदी में होने वाले सुखत शॉर्टेज की भरपाई करने से व्यक्तिगत आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है जो कर्मचारियों के साथ अन्याय हैं. आगामी वर्ष होने वाले धान खरीदी में सभी समिति कर्मचारी असमर्थता जाहिर कर रहे हैं. चूंकि धान को 17 प्रतिशत नमी तक खरीदी करने का प्रावधान है लेकिन परिवहन करने तक धान की नमी 10 से 12 प्रतिशत तक पहुंच जाती है जिसके कारण वजन में कमी हो जाता है. नमी में कमी होने के चलते धान में सुखत वजन कम होना स्वाभाविक है जिसके लिये हम कर्मचारियों को दोषी मानकर सुखद की भरपाई हमसे कराया जाता है इसमें सुधार की आवश्यकता है. समिति प्रबंधकों की अगुवाई में कर्मचारियों ने धान खरीदी समाप्ति के बाद उपार्जन केन्द्र में शेष धान स्टॉक पर 2 प्रतिशत प्रतिमाह के मान से राज्य सरकार खाद्य विभाग के बजट से क्षतिपूर्ति का प्रावधान करने तथा महंगाई को ध्यान में रखते हुये प्रासंगिक व्यय एवं सुरक्षा व्यय 30 रूपये प्रति क्विंटल दिये जाने तथा धान पर कमीशन 50 रूपये प्रति क्विंटल दिये जाने की मांग की है.