
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। धान उपार्जन वर्ष 2025-26 के दौरान किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए कलेक्टर के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गंडई और छुईखदान द्वारा तीनों तहसीलों छुईखदान, गंडई और साल्हेवारा में हेल्प-डेस्क का गठन किया गया है। इन हेल्प-डेस्क पर राजस्व, कृषि व खाद्य विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीमें तैनात की गई हैं जिनसे किसान सीधे संपर्क कर अपनी समस्याओं का त्वरित समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
यह है हेल्पडेस्क अधिकारी के नाम और उनके संपर्क
छुईखदान हेल्प-डेस्क
प्रभारी अधिकारी मोक्षदा देवांगन 7415531414, सहा.अधिकारी
योगेश धनगुन 8085328715, वृशाली नायडू 9479227999, अनुज पांडे 9301205545,
मोतीलाल साहू 9589747455,
अवंत कुमार 7987795789,
गंडई हेल्प-डेस्क
प्रभारी अधिकारी नेहा ध्रुव 7415531414,
सदस्य
राजेंद्र ठाकुर 9630329666,
रेवती वट्टी 9174634657,
ओमप्रकाश पटेल 9630329666,
तीरथ साहू 9131420857,
साल्हेवारा हेल्प-डेस्क
प्रभारी अधिकारी मोहन लाल झारिया 9993789156, सदस्य
सुलेश वर्मा 7000665247,
राधेश्याम यादव 7898685247,
जेएस मेरावी 9669824569,
डीके धुर्वे 9406038427 है वहीं विभागीय स्तर पर शिकायत निवारण
कृषि विभाग
एसएडीओ 6260403154,
श्री डहरिया एसडीओ 9685053837,
खाद्य विभाग से
दीपक कुमार धनकर 9171041312,
डालेश्वरी देवहरि 8982972402,
इन हेल्प-डेस्क के माध्यम से किसान उपार्जन केंद्रों से संबंधित सभी प्रकार की समस्याओं का त्वरित निराकरण होगा। अधिकारियों की इस संयुक्त टीम का उद्देश्य किसानों को सुविधाजनक पारदर्शी और सुचारु व्यवस्था प्रदान करना है।