धान खरीदी में अनियमितता बरतने वाले समिति प्रबंधक को कलेक्टर ने किया निलंबित

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. बुंदेली सहकारी समिति के धान उपार्जन केन्द्र में धान खरीदी को लेकर अनियमितता बरतने वाले समिति प्रबंधक पर कड़ी कार्यवाही करते हुये कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी गोपाल वर्मा ने निलंबित कर दिया है. बता दे कि बुंदेली सहकारी समिति के प्रबंधक पालन दास मानिकपुरी के स्थान पर अब कुंभलाल जंघेल प्रभार संभालेंगे और धान खरीदी का कार्य करेंगे. कलेक्टर गोपाल वर्मा ने बुंदेली धान उपार्जन केन्द्र में समिति प्रबंधक की अनियमितता पर कार्यवाही करते हुये तथा अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि कोई भी शासन के आदेश की अव्हेलना और जनहित के कार्यों में अनियमितता न बरते, नहीं तो सीधे कार्यवाही की जायेगी. यदि कही पर कोई समस्या है तो नोडल अधिकारी से मार्गदर्शन लें या फिर मुझसे बात करें, उचित समाधान निकालने प्रयास किया जायेगा.

मामले को लेकर सहायक पंजीयक सेवा सहकारी समिति रघुराज सिंह ने बताया कि शुक्रवार को कलेक्टर गोपाल वर्मा की अनुशंसा पर बुंदेली सहकारी समिति के धान उपार्जन केन्द्र में समिति प्रबंधक पालन दास मानिकपुरी पर कार्यवाही करते हुये उसे निलंबित कर दिया गया है. कलेक्टर के आदेश के बाद निलंबित समिति प्रबंधक पालनदास मानिकपुरी के स्थान पर प्रभारी कुंभलाल जंघेल को उपार्जन केन्द्र और सहकारी समिति बुंदेली का प्रभारी बनाया गया है. समिति में धान खरीदी सहित अन्य दायित्वों का निर्वहन नये प्रभारी कुंभलाल जंघेल करेंगे. उक्त कार्यवाही के बाद पूर्व समिति प्रबंधक पालनदास मानिकपुरी को धान खरीदी से हटा दिया गया है. निलंबन के दौरान वे अपनी उपस्थिति सहकारी बैंक शाखा बुंदेली में देंगे और शासन के नियमानुसार उन्हें निलंबन की अवधि में जीवन निर्वहन राशि की पात्रता होगी.

Exit mobile version