Advertisement
पॉलिटिक्स

धान खरीदी की तारीख बढ़ाने हो रही मांग

सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. जिले में धान खरीदी की तारीख बढ़ाने को लेकर मांग उठने लगी है. क्षेत्र के कृषकों का कहना है कि सभी परिस्थितियों और मौजूदा हालात को ध्यान में रखते हुये धान खरीदी तारीख 15 दिवस और बढ़ाया जाना चाहिये. राज्य सरकार को किसानो की व्यथा, असुविधा और जरूरत को रखते हुए खरीदी नियत को बढ़ाया जाना लोकहित में अति आवश्यक है. किसानों की मांग को लेकर जिला पंचायत के सभापति विप्लव साहू ने कहा हैं कि धान खरीदी के तीन महीने के दरमियान एक महीना कई तरह के व्यवधान का सामना करना पड़ा है. जिसमें किसान लोगों को वेब पोर्टल के माध्यम से टोकन कटवाना, लगातार बारिश होना, वेब पोर्टल को समझ नहीं पाए और समझ पाए तो वह भी काफी देर से. पोर्टल में धान बिक्री के लिए डेट नहीं मिलना और उपार्जन केंद्र में किसानों को अपेक्षित सहयोग नहीं मिलना और रही-सही कसर लगातार खराब मौसम ने पूरी कर दी. वैसे भी 21 क्विंटल धान खरीदने के निर्णय के कारण किसानों का एक-एक दाना खरीदे जाने की स्थिति है, तो लगभग सभी किसान और उनके अनाज पात्रता की स्थिति में आ जाते हैं. और सभी किसान अपना अनाज बेचना ही चाहेंगे. एक महीने पहले भी बारिश हो रही थी और अभी भी बारिश का कोई ठिकाना नहीं है जिससे किसानों में यह डर पैदा हो गया है कि वह सही समय में धान बेच पाएंगे भी या नहीं और मौसम विभाग ने एक हफ्ते खराब रहने का अनुमान जारी किया है इन्हीं हालात को देखते हुए राज्य सरकार को किसानों के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए धान खरीदी की तिथि को 15 फरवरी तक किया जाना चाहिये.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page