
सत्यमेव न्यूज के लिए मनोहर सेन खैरागढ़। धर्मसहायिका झम्मू बाई सिंघवी धर्मपत्नी स्व.चंपालाल सिंघवी का 17 सितंबर की रात्रि लगभग 8:55 बजे निधन हो गया। स्वर्गीया झम्मू बाई, हीरालाल, अनिल, सुनील, किशन, वीरेंद्र एवं कमलेश की माता थी व कांग्रेस नेता एवं पूर्व एल्डरमैन रतन सिंगी की दादी। 18 सितंबर को जैन मुक्तिधाम दाऊचौरा में उनका अंतिम संस्कार संपन्न हुआ जहां बड़ी संख्या में जैन समाज के धर्म श्रावक एवं समाजसेवी उपस्थित थे।