दो साल से कंडम पड़ी 35 लाख की कम्पोस्ट मशीन से पालिका बनाएगी खाद
आने वाले दिनों में खाद बनाने की तैयारी होगी शुरू
पालिका के अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान लिया निर्णय
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नगर के धरमपुरा में नगर से निकलने वाले गीले कचरें को कम्पोस्ट कर खाद बनानें दो साल पहले लगाई गई कम्पोस्ट मशीन को अब फिर से शुरू किया जाएगा. दो साल पहले 35 लाख रू की लागत से पालिका द्वारा खरीदी गई कम्पोस्ट मशीन धरमपुरा गार्डन के बाजू मे लगाए जाने के बाद से सड़ रही थी. दो दिन पहले नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने शहर मे निरीक्षण के दौरान इस मशीन को भी देखा और नगरपालिका अधिकारियों को इसे मरम्मत करवाकर शुरू करने के निर्देश दिये. पालिका के कार्यों के निरीक्षण को लेकर रायपुर से नगरी निकाय के अधीक्षण अभियंता बीआर वर्मा पहुंचे थे, उन्होंने कंपोस्ट मशीन का निरीक्षण किया। दो साल पूर्व लगाई गई मशीन बारिश धूल सहित अन्य कारणों से कम्पोस्ट मशीन पूरी तरह जंग खा चुकी है. पालिका के तत्कालीन अधिकारियों ने इसे लगाने के बाद इसकी तरफ झांक कर भी नही देखा था पक्ष-विपक्ष सहित अख़बारनविश हालंकि समय-समय पर इस मामले को उठाते रहे है लेकिन इस मशीन की जानकारी किसी को पूर्ण रूप से नही होने के चलते पालिका अधिकारी पूर्व में हाथ खींचते रहे. नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारियों के शहर निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने इस कम्पोस्ट मशीन का मुआयना किया. मौके पर सीएमओ प्रमोद शुक्ला, उपअभियंता दीपाली तंबोली सहित नगर पालिका के कर्मचारी मौजूद रहे. कम्पोस्ट मशीन की मरम्मत कर इसे तत्काल शुरू करने के निर्देश अधिकारियों ने दिये हैं. इसके बाद इस मशीन निर्माण कंपनी के इंजीनियर मौके पर पहुँचे और मशीन की मरम्मत सहित अन्य सामानों की लिस्ट बनाकर इसकी मरम्मत कराने कार्यवाही शुरू की गई हैं. पूणे की कंपनी से खरीदी गई इस कम्पोस्ट मशीन के कई पार्टस रखे-रखे चोरी हो गये है तो कई कल-पुर्जे काम करना बंद कर चुके है. अब इसकी मरम्मत के लिए इसके कई पार्ट्स फिर से मंगाए जायेंगे. इसके आने के बाद इसकी मरम्मत शुरू होगी।
मशीन के सुधार के बाद गीले कचरे से बनगा खाद, स्वछता दीदियाँ करेंगी संचालन
धरमपुरा में लगाए गये 35 लाख के कम्पोस्ट मशीन की मरम्मत कार्य शुरू होने के बाद शहर मे डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण के दौरान निकलने वाले गीले कचरे का उपयोग कर इस मशीन से कम्पोस्ट खाद का निर्माण किया जाएगा.
उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद मशीन का ट्रायल पूरा किया गया है, कुछ पार्ट्स लगने बाकी हैं एक-दो दिन में मशीन बनकर तैयार हो जाएगी, इसके बाद गीले कचरे से खाद बनाने का काम शुरू हो जाएगा।
प्रमोद शुक्ला, सीएमओ खैरागढ़