दो साल पहले बाढ़ में बहे पुल का अब तक निर्माण नहीं, आवाजाही के लिये ग्रामीण हो रहे परेशान
पुल निर्माण की मांग लेकर कलेक्टर से मिले कुर्रूभाठ के ग्रामीण
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. दो साल पहले वनांचल क्षेत्र में आयी बाढ़ से ग्राम कुर्रूभाठ व चिचका को जोडऩे वाले पुल के बह जाने से ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. ग्रामीणों ने उक्त समस्या से निजात पाने कलेक्टर गोपाल वर्मा को ज्ञापन सौंपकर पुल निर्माण की मांग की है. ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीण युकां उपाध्यक्ष प्रकाश कुमार, चुरावन राजपूत, माखन लाल, उदलराम, रामकुमार, प्रकाश डाखरे, प्रमोद, संतराम, शत्रुहन, राजेश, नन्दू, राजकुमार, महेश्वर, गोविंद, तुलसी, प्रहलाद, चैनसिंग, प्रकाश, सुमेरू, शैलबाई, रमला, नीतू सहित अन्य ने बताया कि ग्राम कुर्रूभाठ का एक मोहल् ला मुस्का नदी के किनारे बसा हुआ है जहां लगभग 40 परिवार निवास करते हैं. इन परिवारों का गांव तक पहुंचने का एकमात्र रास्ता पुल है जिसे पार कर ग्रामीण आवागमन करते हैं. 2021 में आयी भीषण बाढ़ में यह पुल बह गया जिसका निर्माण अब तक नहीं हो पाया है. बीते दो साल से ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हो रही है, छोटे बच्चों तथा मवेशियों को नदी पार कराने के लिये ग्रामीणों को बेहतर परेशानी होती है, इस लिहाज से इस नदी में जल्द पुल निर्माण की आवश्यकता है. आगामी एक-दो माह में बरसात का मौसम शुरू होने वाला है ऐसे में नदी में पानी भरे होने के बाद इस मोहल् ले का गांव से संपर्क टूट जायेगा और ये मोहल् लेवासी कई तरह की परेशानियों से जूझने मजबूर होंगे. बच् चें स्कूल नहीं जा पायेंगे, मवेशी चारागाह नहीं पहुंच पायेंगे और लोग अपना दैनिक कार्य नहीं कर पायेंगे. इन समस्याओं से निजात पाने ग्रामीणों ने कलेक्टर से जल्द पुल निर्माण की मांग की है.