गातापार जंगल पुलिस को मिली बड़ी सफलता
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. दो माह पहले 2 लाख 10 हजार रूपये के अवैध शराब परिवहन मामले में संलिप्त फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में गातापार पुलिस ने सफलता प्राप्त की है. जानकारी अनुसार बीते 23 जून को बालाघाट की ओर से सफारी कार क्र.सीजी 07 एडी 7600 में 2 लाख 10 हजार रूपये का अवैध शराब परिवहन करने पर गातापार जंगल पुलिस ने आरोपी का पीछा किया था परंतु पुलिस को पीछे देखकर आरोपी हरपाल सिंह उर्फ गब्बर पिता उत्तम सिंह उम्र 24 साल निवासी सेक्टर 2 भिलाई ने साल्हेवारा बांध मोड़ के पास अपनी वाहन टाटा सफारी को जंगल होने का फायदा उठाकर छोडक़र भाग गया था. इस दौरान पुलिस ने वाहन से कुल 35 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब कीमत 210000 रूपये के साथ टाटा सफारी कीमत 7 लाख को जप्त कर आरोपी गब्बर के विरूद्ध थाना गातापार में आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया था.
गातापार पुलिस ने उपपुलिस महानिरीक्षक राजनांदगाँव आरजी गर्ग एवं एसपी प्रफुल्ल ठाकुर व एसपी केसीजी अंकिता शर्मा के निर्देश तथा एएसपी संजय महादेवा व एसडीओपी दिनेश सिन्हा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गातापार जीतेन्द्र डहरिया के नेतृत्व में टीम ने खोजबीन शुरू की जहां आरोपी का लोकेशन भिलाई में होना बताया. आरोपी का पता चलते ही पुलिस टीम सोमवार 29 अगस्त को भिलाई रवाना हुई जहां पॉवर हाऊस से घेराबंदी कर आरोपी हरपाल सिंह को गिरफ्तार कर गातापार थाना लाया गया. मामला अजामनतीय होने के कारण आरोपी को अपर मुख्य न्यायालय खैरागढ़ में पेश कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया है. उक्त कार्यवाही में सउनि जयमल उईके, प्रआर रमेश सिन्हा, आरक्षक नरेन्द्र ठाकुर, प्रेमसागर बांधव व मनीष रावटे का सराहनीय योगदान रहा.