दो बार नोटिस जारी होने के बाद भी अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही नहीं

मामला ब्लॉक के ग्राम पंचायत बढ़ईटोला का

शासकीय जमीन पर हुआ है बेतरतीब अतिक्रमण

अभी तक मौन साधे बैठे हैं उच्च अधिकारी

सत्यमेव न्यूज़/बढ़ईटोला. ब्लॉक के ग्राम पंचायत बढ़ईटोला में अतिक्रमणकारियों पर आज भी कार्यवाही नहीं हो पायी है, ग्राम पंचायत द्वारा अतिक्रमणकारियों के खिलाफ दो बार नोटिस जारी कर दिया गया है उसके बाद भी उनके द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया है. ज्ञात हो कि लगभग तीन से चार माह बीत जाने के बाद भी मामले में उच्च अधिकारी मौन साधे बैठे हैं जिससे लगता है कि इन अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन भी मेहरबान है. तीन माह पहले ग्राम पंचायत में सरपंच-सचिव सहित पंचों द्वारा अतिक्रमण हटाने प्रस्ताव किया गया था जिसके बाद नियमानुसार नोटिस भी जारी की जा रही है. बता दे कि खैरागढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत बढ़ईटोला में शासकीय जमीन पर ग्रामीणों द्वारा बेतरतीब अतिक्रमण किया गया है.

मामले में प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देशन में पटवारी द्वारा मौका-मुआयना कर प्रतिवेदन बनाकर अधिकारियों को सौंपा गया. पंचायत सचिव द्वारा अतिक्रमणकारियों को पहला नोटिस 30 सितंबर को जारी किया गया था जिसमें अतिक्रमणकारियों को 7 दिवस के भीतर अवैध कब्जा हटाकर भूमि सुरक्षित करने एवं ग्राम पंचायत में उपस्थित होकर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने कहा गया था लेकिन उक्त अवधि में किसी भी अतिक्रमणकारी ने पंचायत को जवाब नहीं दिया गया जिसके बाद पंचायत सचिव द्वारा अतिक्रमणकारियों को दूसरा नोटिस 29 नवंबर को जारी किया गया है जिसमें 3 दिवस के भीतर जवाब मांगा गया है.

पंचायत सचिव ने बताया कि अतिक्रमणकारियों को दो बार नोटिस जारी करने के बाद भी अभी तक किसी ने जवाब नहीं दिया है और न ही अतिक्रमण हटाने पंचायत का सहयोग प्रदान किये हैं. हालांकि सचिव ने 3 दिन पश्चात तीसरी व अंतिम नोटिस जारी करने की बात कही है जिसका जवाब नहीं देने पर अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध उच्च अधिकारियों से शिकायत की जायेगी और नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी.

Exit mobile version