देशभर में 60 लाख रिक्त पदों पर भर्ती करने एक दिवसीय रोजगार आंदोलन संपन्न

मांग पूरी करने डिप्टी कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. देशभर में रिक्त 60 लाख रिक्त सरकारी पदों पर भर्ती को लेकर संयुक्त रोजगार आंदोलन समिति के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. नगर के आंबेडकर चौक में शनिवार 26 नवंबर को आयोजित धरना प्रदर्शन के बाद डिप्टी कलेक्टर टीपी साहू को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन के माध्यम से समिति ने देशभर में रिक्त सरकारी पदों को तुरंत भरने एवं राष्ट्रीय रोजगार नीति कानून संसद में पास करने की मांग की गई है. इस दौरान उपस्थित जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू ने कहा कि पिछले दिनों पूरे देश ने देखा कि युवाओं के द्वारा उत्तर प्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र, बिहार, मध्य प्रदेश आदि राज् यों में रेलवे, सेंट्रल पुलिस फोर्स, अग्निपथ योजना एवं राज्यों की विभिन्न भर्तियों को लेकर आंदोलन हुये किन्तु युवा विरोधी तनाशाह सरकार द्वारा बातचीत करने के बजाय युवाओं के साथ बर्बरतापूर्ण व्यवहार किया गया वहीं देश के किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानून बनवाने के लिए संघर्ष करने को मजबूर हैं.

जहाँ तक देश कि आधी आबादी महिलाओं का प्रश्न है उनकी आर्थिक मजबूती के लिए सरकार के पास कोई कार्य योजना नहीं है. जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष अनुराग शांति तुरे ने कहा देश में अलग-अलग विभागों में लगभग 60 लाख सरकारी पद खाली है जिस पर सरकार भर्ती नहीं निकाल रही है. ऐसा लगता है कि सरकार रोजगार को लेकर गंभीर नहीं है. बेरोजग़ारी की समस्या के समाधान के लिये भारत में आज़ादी के बाद जिस तरह की नीतियां बनाने की जरूरत थी अब तक सरकारों ने वैसी नीतियां नहीं बनाई है. यही वजह है कि आज़ादी के सात दशक से अधिक समय गुजऱ जाने के बाद भी हमारे देश में राष्ट्रीय रोजगार नीति नहीं बन पायी है. डॉ.शेखू वर्मा ने कहा कि पहले से ही बेरोजग़ारी की मार झेल रही हमारी अर्थव्यवस्था को कोरोना ने और अधिक चिंताजनक स्थिति में पहुंचा दिया है.

बेरोजगारी से त्रस्त छात्र, युवा, मज़दूर, किसान अपने स्तर पर लगातार सरकार से बेरोजगारी के समाधान के लिए संघर्षरत हैं परन्तु सरकार द्वारा कोई सकारात्मक कदम अब तक नहीं उठाया गया है. पत्रकार दिनेश साहू ने कहा कि केन्द्र तथा राज् य सरकार बेरोजगारी दूर करने नये-नये आंकड़े जारी करती है लेकिन बेरोजगारी को दूर करने की दिशा में किसी सरकार ने पहल नहीं की. कार्यक्रम के संचालक नीलेश यादव ने कहा आज हमारा देश बेरोजग़ारी की मार झेल रहा है. बड़ी-बड़ी डिग्रियां लेकर भी युवा आज काम के लिये दर-दर भटक रहे हैं. रोजग़ार का नया सृजन करना तो दूर देश भर में लाखों खाली पड़ी सरकारी पदों पर भर्ती तक नहीं की जा रही है. कार्यक्रम में जिपं सभापति विप्लव साहू, अनुराग शांति तुरे, डॉ.शेखू वर्मा, नीलेश कुमार यादव, दिनेश साहू, प्रशांत सहारे, नरेन्द्र सोनी, विनोद वर्मा, विमल बोरकर, हर्ष रामटेके, राजेन्द्र चंदेल, पोसन यादव, गिरवर वर्मा व गोपी वर्मा सहित साथी उपस्थित रहें.

Exit mobile version