देवांगन भवन के लिए आगे आए पार्षद विनय देवांगन, 4.50 लाख की घोषणा

सत्यमेव न्यूज के मनोहर सेन खैरागढ़। वार्ड क्रमांक 16 दाऊचौरा के पार्षद एवं सभापति आवास, पर्यावरण एवं लोक निर्माण विनय देवांगन ने अपने वार्ड के विकास के लिए बड़ा कदम उठाया है। प्रभारी मंत्री निधि अंतर्गत वार्ड क्रमांक 16 स्थित देवांगन भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य प्रगतिरत है। इस कार्य को गति देने और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराने के लिए पार्षद ने अपनी निधि से 4.50 लाख रुपए व्यय करने की अनुशंसा की है। देवांगन भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य प्रभारी मंत्री निधि से स्वीकृत हुआ था। कार्य की प्रगति के बीच अतिरिक्त राशि की आवश्यकता महसूस की गई जिसके बाद पार्षद विनय देवांगन ने अपने पार्षद निधि से सहयोग देने का निर्णय लिया। पार्षद ने कहा कि यह भवन वार्डवासियों और समाज के लिए महत्वपूर्ण है। इसके विस्तार से लोगों को सामुदायिक कार्यक्रमों, बैठकों और सामाजिक गतिविधियों के लिए बेहतर सुविधा मिलेगी।