देवव्रत सिंह के नाम पर रोजगार उन्मुखी नवीन विश्वविद्यालय के स्थापना की मांग

स्व.देवव्रत सिंह के परिजनों ने की मांग

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. स्वर्गीय राजा देवव्रत सिंह के भागीरथ प्रयास से ही नवगठित जिला केसीजी में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी है जिसमें इनका अभूतपूर्व योगदान रहा है और नवगठित जिला केसीजी खैरागढ़ में ललित कला और संगीत के लिए एशिया का एकमात्र संगीत विश्वविद्यालय इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में स्थित है. देवव्रत सिंह के बहन दामाद व सक्रिय युवा नेता नरेन्द्र सोनी ने कहा की रोजगारान्मुखी विश्वविद्यालय भी नवीन नवगठित जिले की आवश्यकता है जिसमें आदिवासीयो का कल्याण हो, हर वर्ग के बच्चे का कल्याण हो, क्षेत्र के युवाओं का कल्याण हो उन्हें बाहर जाना ना पड़े और वे सभी बेहतर व्यवसायिक शिक्षा में आकर स्थानीय स्तर पर रोजगार पाये इसलिए नवगठित जिले की आवश्यकता को देखते हुए व्यवसायिक पाठ्यक्रम के माध्यम से कौशल आधारित विश्वविद्यालय की स्थापना हो जिसका नामकरण स्वर्गीय राजा देवव्रत सिंह के नाम पर हो ज्ञापन दिल्ली के दौरान मुख्य रूप से सुरेंद्र सिंह लक्ष्मण डेहरे संतोष ठाकुर उत्तम जोशी रमेश और भारी संख्या में जनता कांग्रेस जे के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Exit mobile version