
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। वनांचल ग्राम देवरी में ग्राम पंचायत की अगुवाई में राजस्व एवं पुलिस विभाग के अमले की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने की ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। इस दौरान शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर बनाए गए पक्के मकान और बाउंड्रीवाल को जेसीबी से तोड़ दिया गया। ग्राम पंचायत सचिव नाज़नीन नियाज़ी ने बताया कि अतिक्रमणकारी मनोज गेंडरे को लगातार नोटिस देकर चेताया गया था कि शासकीय भूमि से कब्जा हटाएं लेकिन चेतावनी के बावजूद कब्जा बरकरार रहा। इसके बाद पंचायत ने प्रस्ताव पारित कर पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 56 के तहत कार्रवाई का निर्णय लिया और इसकी सूचना अनुविभागीय अधिकारी राजस्व न्यायालय को दी जिसके बाद बाजार चौक देवरी स्थित मिनी माता मूर्ति स्थापना स्थल के पास खसरा नंबर 434 और 707 की शासकीय भूमि पर बने पक्के मकान और बाउंड्रीवाल को जेसीबी की मदद से तोड़ा गया। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान तहसीलदार भूपेंद्र नेताम, राजस्व निरीक्षक ईटार, पटवारी कृष्ण कुमार पटेल, सरपंच गंगोत्री वर्मा, सचिव नाज़नीन नियाज़ी, उप सरपंच विनोद वर्मा सहित पंच, कोटवार और बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे। गांव में इस कार्रवाई को लेकर लोगों ने पंचायत और प्रशासन की सराहना की।