देखरेख के अभाव में गंदगी की भेंट चढ़ गया लालपुर मुक्तिधाम

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. नगर का लालपुर मुक्तिधाम देखरेख के अभाव में गंदगी की भेंट चढ़ गया है। आलम यह है कि झाड़ियों व कचरों के बीच अब वहां शव का अंतिम संस्कार करना भी मुश्किल हो गया है। उक्त अंतिम संस्कार के देखरेख की जिम्मेदारी नगर पालिका प्रशासन की है परंतु अनदेखी के चलते यह मुक्तिधाम झाड़ियों व गंदगी से पट चुका है। मुक्ति धाम के आसपास काफी गंदगी व्याप्त है जिससे निकलने वाले दुर्गंध से अंतिम संस्कार करने पहुंचने वाले लोगों की परेशानी बढ़ा देती है। मुक्तिधाम में बरामदे बने हैं पर गंदगी के कारण वहां कोई नहीं बैठता। उक्त समस्या को लेकर वार्डवासियों की लगातार शिकायत के बाद रविवार की सुबह कांग्रेस के विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने लालपुर स्थित राजपरिवार के मुक्तिधाम का औचक निरीक्षण किया जहां मुक्तिधाम को घूमने के बाद नगर पालिका के स्वच्छता निरीक्षक टोडर सिंह को मौके पर बुलाकर लचर सफाई व्यवस्था को लेकर फटकार लगाई और मुक्तिधाम की सफाई करने व कटीले झाड़ियों को काटने के निर्देश दिये। मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार करने पहुंचने वालों के लिये खड़े होने तक के लिये जगह नहीं है। मुक्तिधाम में लगी कुर्सियों के सामने झाड़ियां उग चुकी है वहीं गंदगी भी फैल गई है। प्रतीक्षालय बना है परंतु वहां भी सफाई नहीं होने से धूल जमा है। विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन ने कहा कि पहले निर्मल त्रिवेणी अभियान के साथी जब तक श्रमदान कर सफाई करते थे तब तक सफाई व्यवस्था बेहतर थी लेकिन नगर पालिका द्वारा थोड़ी भी साफ-सफाई नहीं की गई है। नेता प्रतिपक्ष दीपक देवांगन ने कहा कि नगर में सड़क व नाली की सफाई नहीं हो रही है, जगह-जगह कचरे का ढेर लगा हुआ है तो मुक्तिधाम की सफाई का तो सवाल ही नहीं उठता। नगर पालिका भ्रष्टाचारी करने में व्यस्त है तो सफाई के लिये कहां से समय निकाले। मौके पर पहुंचे स्वच्छता निरीक्षक टोडर सिंह ने बताया कि सफाई कर्मचारी अभी हड़ताल पर बैठे हैं, जैसे ही हड़ताल से वापसी होगी सफाई करा दिया जायेगा। निरीक्षण के दौरान विधायक प्रतिनिधि में मनराखन देवांगन, नेता प्रतिपक्ष दीपक देवांगन, अरुण भारद्वाज, पूरन सारथी, भरत चंद्राकर, रविंद्र सिंह गहरवार, हरिदर्शन व महेश यादव सहित कांग्रेसी उपस्थित थे।

Exit mobile version