आज जिला लक्ष्य एवं लोधी समाज करेगी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. लोधी अधिकारी-कर्मचारी संगठन लक्ष्य छत्तीसगढ़ के बैनर तले जिला लक्ष्य एवं जिला लोधी समाज केसीजी के तत्वाधान में जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान एवं कैरियर गाइडेंस समारोह का आयोजन रविवार 18 अगस्त को नगर के दिलीप सिंह मंगल भवन में किया जा रहा है। कार्यक्रम में लोधी समाज के 10वीं एवं 12वीं के बच्चो को जिसने 80 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किये हैं एवं जो बच्चे नीट, जेईई, प्रयास, नवोदय व सैनिक स्कूल की परीक्षा में चयनित हुए हैं ऐसे होनहार बच्चो को सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान उन्हें कैरियर गाइडेंस भी दिया जाएगा। प्रतिभा सम्मान समारोह में लोधी समाज के डॉ.लिकेश्वर वर्मा प्राध्यापक, डॉ.शिवभजन जंघेल एमबीबीएस, आशुतोष कचलरिया डॉ.एमडीएस, शशिकांत वर्मा मैकेनिकल इंजिनियर एवं सौरभ जँघेल कृषि विशेषज्ञ द्वारा समाज के इन प्रतिभावान बच्चों को सफलता अर्जित करने कैरियर मार्गदर्शन करेंगे।