राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में खैरागढ़ ने मारी बाजी

12 छात्रों ने प्रथम व 01 छात्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. राज्य स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता में स्वामी आत्मानदं खैरागढ़ के हिन्दी व अंग्रेजी माध्यम के छात्रों ने बाजी मारी है. बीते 3 व 4 नवंबर को बिलासपुर में आयोजित राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में आत्मानंद स्कूल से कुल 13 छात्रों ने हिस्सा लिया जहां सभी खेलों में बेहतर प्रदर्शन करते हुये छात्रों ने प्रथम स्थान हासिल किया है. खो-खो सीनियर बालक वर्ग में संस्था के 8 छात्रों की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुये प्रथम स्थान प्राप्त किया है.

इसी तरह फुटबॉल सीनियर वर्ग से 2 बालिका, खो-खो जूनियर से 1 बालिका तथा बैडमिंटन जूनियर से 1 बालिका ने प्रथम स्थान हासिल किया है वहीं खो-खो जूनियर से 1 छात्र ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है. सभी छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुये संस्था सहित नगर का नाम गौरान्वित किया है. संस्था के प्राचार्य आरएल वर्मा सहित शिक्षक सुनील गुनी, कोमल कोठारी, रोहन रजक, दिलगीर कुरैशी सहित शिक्षकों ने बधाई व शुभकामनाएं दी है.