दुर्ग संभाग अध्यक्ष ने ली केसीजी यादव समाज की बैठक
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. किल्लापारा यादव भवन में कोसरिया यादव समाज केसीजी की महती बैठक संपन्न हुई जहां यादव समाज के केसीजी जिला चुनाव संबंधित चर्चा की गई. बैठक में संभाग अध्यक्ष बोधन यादव व तहसील सर्किल के पदाधिकारी उपस्थित रहे. केसीजी जिला में कोसरीया यादव समाज के जिलाध्यक्ष वह अन्य पदों के गठन पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया तत्पश्चात मत ध्वनी मत से प्रस्ताव पारित किया गया कि आगामी 25 नवम्बर को नामांकन, नाम वापसी तथा 27 नवम्बर की सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान किया जायेगा.
उसी दिन 5 बजे परिणाम की घोषणा चुनाव अधिकारी द्वारा की जायेगी. चुनाव का कार्यालय यादव भवन छुईखदान चिह्नित किया गया है. विधिवत जिलों के चुनाव में कुल 24 सर्किल के पदाधिकारी युवा, महिला मतदाता होंगे. जिलाध्यक्ष के लिये नामांकन शुल्क 5000 रूपये तथा अन्य पदों के लिये 2100 रूपये समाज द्वारा निर्धारित किया गया है. उक्त बैठक में तहसील छुईखदान से सियाराम यादव, गण्डई तहसील अध्यक्ष राम यादव, खैरागढ़ तहसील अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव, सर्किल अध्यक्ष खादी (साल्हेवारा) रामजी, गैंदलाल यादव, कृष्णा यादव, आत्मा राम, राजू यादव, फागु यादव, बन्धु यादव, टेकेन्द्र यादव, बांका भाई, चितसेन यादव, जगदीश यादव, कैलाश यादव, भैया राम, जगन्नाथ यादव, कमल यादव, छोटूराम सहित सैकड़ों की संख्या में यादव समाज के महिला तथा पुरुष पदाधिकारीगण उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन बसंत यादव, अमर यादव, झुनू यादव, विक्की यादव, चंद्रेन यादव, मनोज यादव, संजय यादव व योगेश यादव द्वारा किया गया.