दु:ख बांटने से घटता हैं, हम सब यशोदा के दु:ख में सहभागी- मुख्यमंत्री
शोक संतप्त खैरागढ़ विधायक परिवार को श्रद्धांजलि देने पहुंचे मुख्यमंत्री
शोक सभा में मौन धारण कर दिवंगत विधायक पुत्र को दी गई श्रद्धांजलि
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. शोक संतप्त विधायक परिवार को सांत्वना प्रदान करने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार 1 अप्रैल को ग्राम देवारीभाठ पहुंचे. मुख्यमंत्री ने शोक-सभा को संबोधित करते हुये कहा कि बहुत ही दुख का क्षण है, भरापूरा परिवार था. दुर्घटना के बाद प्रवीण को बचाने बहुत प्रयास किया गया, अथक प्रयास के बाद भी प्रवीण को बचाया नहीं जा सका. विधि के विधान के आगे हम सब नतमस्तक हैं. उन्होंने आगे कहा कि दुख बहुत बड़ा है, पिता के कंधे पर बेटे की अर्थी, इसे बांटने के लिए समाज, परिवार और प्रदेश के लोग आये हैं, हम सब यशोदा के दुख में सहभागी हैं, दुख बांटने से घटता है. जन्म के पश्चात मृत्यु तय है जो आया है उसे जाना तय है. मधुर स्मृतियों को सजाकर रखें तो सब के लिये ठीक होगा. धर्म ग्रंथों में शरीर मरता है आत्मा अमर है और दूसरे शरीर में प्रवेश करती है. केवल यशोदा-नीलाम्बर ने अपना पुत्र नहीं खोया है बल्कि खैरागढ़ क्षेत्र ने एक होनहार युवा खो दिया है. ईश्वर प्रवीण वर्मा को अपने चरणों में स्थान दे और यशोदा वर्मा के साथ ही उनके परिवार को इस दु:ख की घड़ी में सहनशक्ति प्रदान करें. वे इस दु:ख की बेला में स्वयं को अकेला न समझे, पूरा खैरागढ़ क्षेत्र और प्रदेश के वासी उनके साथ खड़ेे हैं.
अंत में उपस्थितजनों ने दो क्षण का मौन रखकर दिवंगत प्रवीण वर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की. पैतृक ग्राम देवारीभाठ में आयोजित शोक-सभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत, खनिज निगम अध्यक्ष गिरीश देवांगन, विधायक आलोक चंद्राकर अध्यक्ष जीव जंतु कल्याण बोर्ड, कुलपति ममता चंद्राकार, विधायक भुनेश्वर बघेल, तेजकुँवर नेताम, अनिता योगेंद्र शर्मा, लक्ष्मी धु्रव, कुँवर सिंह नेताम, इन्द्रशाह मंडावी सहित अन्य संसदीय सचिव, पूर्व मंत्री धनेश पाटिला, गिरवर जंघेल, कोमल जंघेल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष पदम कोठारी, रमेश खंडेलवाल, पंकज बांधव, कुतुबुद्दीन सोलंकी, सिद्धार्थ सिंह, लालचंद चंद्रवंशी, सुदेश देशमुख, शैलेंद्र वर्मा, रज्जाक खान, लीला प्रकाश मंडावी, मुरली वर्मा, नीना विनोद ताम्रकर, पर्तिका संजय महोबिया, चेतन देवांगन, हर्षिता स्वामी बघेल, निखिल द्विवेदी, विप्लव साहू, गुलशन तिवारी, नदीम मेमन, भीखमचंद छाजेड़, आकाशदीप सिंह, सुनीलकांत पाण्डेय, नीलेन्द्र शर्मा, कमलेश्वर वर्मा, मीरा गुलाब चोपड़ा, सहित बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामवासियों ने दिवंगत प्रवीण वर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की. शोक सभा का संचालन पं.मिहिर झा ने किया.