दीवाली की छुट्टी के बाद भी काम पर नहीं लौटे अधिकारी-कर्मचारी, परेशान हो रही जनता

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. दीपावली की दो दिनों की छुट्टी के बाद भी सरकारी अधिकारी व कर्मचारियों काम पर नहीं लौटे हैं. सिर्फ आधे कर्मचारी ही काम पर जा रहे हैं, इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. दफ्तरों में अधिकारियों के चेंबरों में ताले लटके रहें. राज्य शासन ने सप्ताह में पांच दिनों तक नियमित रूप से सुबह साढ़े 10 बजे से शाम पांच बजे तक सरकारी कर्मचारियों को हर हाल में काम करने और शनिवार को अवकाश देने के आदेश जारी किए थे. कर्मचारियों की कार्यक्षमता बढ़ाने और पर्याप्त आराम देने के उद्देश्य से यह आदेश जारी किया गया था. राज्य शासन ने दीपावली के लिए सोमवार और बुधवार को दो दिनों का अवकाश घोषित की थी. सभी कार्यालयों को खोलने और नियमित रूप से कर्मचारियों और अधिकारियों को काम पर आने के निर्देश दिए गए थे. इस निर्देश का सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों पर कोई असर नहीं पड़ा. जिले के कई कार्यालयों में विभाग प्रमुख ही काम पर नहीं पहुंचे और उनके कार्यालयों में ताले लटके रहे. विभाग के मुखिया के ही गायब रहने का फायदा अधीनस्थ कर्मचारियों ने भी उठाया और विभागों में पदस्थ आधे से अधिक कर्मचारी काम पर नहीं आए.

कलेक्टोरेट कार्यालय, भूअभिलेख शाखा, तहसील कार्यालय, नगर पालिका, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, जिला ई गवर्नेस सोसायटी, खनिज शाखा, खाद्य विभाग, वेटनरी डिपार्टमेंट, जिला पंचायत, सहकारी संस्थाएं, आदिवासी विकास विभाग, आबकारी विभाग, जल संसाधन, लोक निर्माण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, वन विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, यूनिवर्सिटी समेत कई विभागों में आधे से कम कर्मचारी काम पर पहुंचे थे, वहीं आला अधिकारियों का अता-पता नहीं है जिसके कारण प्रशासनिक दफ्तरों में वीरानगी पसरी हुई है.

Exit mobile version