दीपावली पर्व के निकलते ही गुलाबी ठंड ने दी दस्तक

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. दीपावली का पर्व निकलते ही अंचल में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है. ठंड की मार झेल रहे जनमानस अब गर्म कपड़ों के साथ ही अलाव का सहारा ले रहे हैं. बता दे कि दशहरा पर्व के बाद से ही ठंड की शुरूआत हो गई है, दीपावली पर्व के निकलते ही अब ठंंंड बढ़ती जा रही है. कार्तिक शुक्ल माह में ठंड का असर देखने को मिल रहा है, सुबह तथा शाम के वक्त ठंड का एहसास अधिक होने लगा है जिससे बचने लोग गर्म कपड़े का इस्तेमाल शुरू कर दिये हैं. धीरे-धीरे अब दोपहर में भी ठंड का एहसास होना शुरू हो गया है. बढ़ते ठंड के चलते अब गर्म कपड़ों का बाजार भी लगना शुरू हो गया है, नगर के मुख्य मार्ग में बड़ी संख्या में गर्म कपड़ों का दुकान लगाना शुरू हो गया है वहीं बाजार में भी बड़ी मात्रा में गर्म कपड़ों का व्यापार शुरू हो चुका है. दीपावली पर्व में भी नये कपड़े के साथ ही लोग गर्म कपड़ों की खरीदी करते नजर आये. ग्रामीण अंचल में दीपावली पर्व निकलने के बाद सुबह-सुबह कडक़ती ठंड में किसान भाई धान कटाई व मिंजाई करने खेत-खलिहान पहुंच रहे हैं.

Exit mobile version