दीक्षांत समारोह से विधायक के समर्थन में विरोध कर रहे कांग्रेसी हुए गिरफ्तार

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के 17वें दीक्षांत समारोह से पहले ही सियासी गहमा-गहमी के बीच प्रशासन ने कांग्रेस नेताओं को नजरबंद कर गिरफ्तार कर लिया। ज्ञात हो कि स्थानीय विधायक यशोदा वर्मा को समारोह में अतिथि सूची से बाहर रखे जाने के विरोध में कांग्रेस द्वारा प्रस्तावित प्रदर्शन से पहले ही पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को उनके घरों से हिरासत में लेकर नजरबंद कर दिया। मंगलवार को शहर कांग्रेस द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर दीक्षांत समारोह के बहिष्कार और काला झंडा दिखाकर विरोध की चेतावनी दिए जाने के बाद से ही प्रशासन हाई अलर्ट पर था। बता दे कि शहर कांग्रेस अध्यक्ष अरुण भारद्वाज, विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन सहित कई वरिष्ठ नेता उनके निवास पर एकत्र होकर आंदोलन की रणनीति बना रहे थे तभी थाना प्रभारी अनिल शर्मा के नेतृत्व में भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया एसडीएम टंकेश्वर साहू ने समझाइश देने की कोशिश की लेकिन कांग्रेस नेताओं ने इसे लोकतांत्रिक अधिकारों का खुला दमन बताते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने बिना देर किए सख़्ती दिखाई और नेताओं को गिरफ्तार कर लिया। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार और विश्वविद्यालय प्रबंधन जानबूझकर जनप्रतिनिधियों को अपमानित कर आवाज़ दबाने का प्रयास कर रहे हैं। गिरफ्तार किए गए नेताओं में नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष दीपक देवांगन, शेखरदास, पूरन सारथी, भरत चंद्राकर, भूपेन्द्र वर्मा, सूरज देवांगन, संदीप लहरे सहित कई कार्यकर्ता शामिल हैं। इस कार्रवाई से शहर की राजनीति में उबाल आ गया है और कांग्रेस ने इसे लोकतंत्र पर सीधा हमला करार दिया है।

Exit mobile version