Advertisement
KCG

दिशा की प्रथम बैठक में सांसद ने 6 हितग्राहियों को 3 लाख किया वितरित

सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति, दिशा की प्रथम बैठक लोकसभा सांसद संतोष पाण्डेय की अध्यक्षता में जिला सभाकक्ष में सम्पन्न हुई. इस दौरान खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा और विधायक डोंगरगढ़ हर्षिता स्वामी बघेल अन्य जनप्रतिनिधि और दिशा समिति के सदस्य सहित कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा उपस्थित थे. नवगठित जिला केसीजी के प्रथम दिशा समिति का अध्यक्षीय उद्बोधन करते हुए कहा कि प्रथम दिशा समिति की दिशा बहुत अच्छी है. आगे कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप क्षेत्र का विकास करना हम सबकी जिम्मेदारी है. सांसद महोदय ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आज दिशा समिति की प्रथम बैठक हुई, आगे के बैठकों में सभी विभाग पूरी जानकारी साथ लेकर आये. कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने दिशा समिति के बैठक में आभार प्रदर्शन के दौरान कहा कि जनप्रतिनिधियों के सहयोग से जिले का सर्वांगीण विकास करेंगे. दिशा बैठक का सकारात्मक उद्देश्य की प्राप्ति के लिए उपयोग करेंगे. विभागीय योजनाओं को बैठक में और हितग्राहियों को सरल तरीके से समझायें. इस दौरान बैठक में आये अध्यक्ष, जनप्रतिनिधि और सदस्यों का आभार व्यक्त किया.

दिशा बैठक में उपस्थित खैरागढ़ विधायक श्रीमती यशोदा नीलाम्बर वर्मा ने सभी राशन कार्ड धारियों को हितलाभ और जिले में पुल पुलिया से सम्बन्धित जानकरी ली और सुझाव दिए. इसी प्रकार विधायक डोंगरगढ़ हर्षिता स्वामी बघेल ने प्रधानपाठ बांध के गेट सहित अन्य विषयों पर विभगीय अधिकारियों से जानकरी ली और आवश्यक सुझाव दिये. दिशा समिति के सदस्य खम्मन ताम्रकार ने प्रधानमंत्री आवास को स्वीकृति, सिंचाई और नलजल योजना की जानकारी ली और आवश्यक सुझाव दिए. सांसद प्रतिनिधि और दिशा समिति के सदस्य भागवत शरण सिंह ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में नवीनीकरण, मरम्मत, रुसे मध्यम सिंचाई परियोजना में बांध की मरम्मत और स्थानीय किसानों को लाभ की जानकारी लेकर सुझाव दिए. इसके साथ खनिज न्यास मद से नगरपालिका द्वारा कराए गए कार्यों की जानकारी लेकर, सुझाव दिए. इसी क्रम में सदस्यों द्वारा साल्हेवारा बांध के मरम्मत की बात रखी गई. इस पर कलेक्टर वर्मा ने विभागीय अधिकारियों पूर्ण जानकारी रखने और नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए. सांसद संतोष पाण्डेय और सदस्यों ने केन्द्र शासन की योजनाओं के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, मिड-डे मील स्कीम, समेकित बाल विकास योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, बीपीएल परिवारों के लिए एलपीजी कनेक्शन, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा का कार्यान्वयन, डिजिटल इंडिया, बेटी बचाओ-बेटी बढ़ाओ, सहित अन्य कार्यों की समीक्षा की गई. सांसद ने समाज कल्याण विभाग के द्वारा 6 हितग्राहियों को 3 लाख राशि का धनादेश वितरित किया और सभी विभागों को बेहतर कार्य करने निर्देश दिए. बैठक में जनपद पंचायत अध्यक्ष खैरागढ़ लीला प्रकाश मण्डावी, छुईखदान नीना विनोद ताम्रकार, नगर पालिका अध्यक्ष खैरागढ़ शैलेन्द्र वर्मा, छुईखदान पार्तिका महोबिया, दिशा समिति के सदस्य खम्मन ताम्रकार, दिशा समिति सदस्य भागवत शरण सिंह, सदस्य, प्रेम नारायण चन्द्राकर सदस्य, निजाम सिंह मण्डावी, पोषा बाई जंघेल, अमीशा बाई वर्मा, लिमेश्वरी साहू, महेन्द्र यादव एवं अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुये. शासन की ओर से राघमन श्रीवास उपायुक्त एवं राज्य सरकार प्रतिनिधि एवं सदस्य दिशा समिति, अपर कलेक्टर डी.एस.राजपूत, एसडीएम प्रकाश राजपूत, संयुक्त कलेक्टर डॉ.ज्योति पटेल, आभा तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page