रायपुर में आयोजित दिव्यांग समारोह में जिले से 70 दिव्यांग हुये शामिल
खैरागढ़. दिव्यांग कन्हैया कुमार गुप्ता द्वारा इलेक्ट्रिक सायकल की मांग पर कलेक्टर डॉ.जगदीश सोनकर द्वारा दिव्यांग के लिये तत्काल इलेक्ट्रिक सायकल की व्यवस्था की गई साथ ही कलेक्टर ने भविष्य में किसी भी प्रकार की सहायता के लिये प्रशासन द्वारा सहयोग किये जाने की बात कही. बता दे कि समाज कल्याण विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर रायपुर स्थित जीरो ग्राउंड में दिव्यांग जन समारोह का आयोजन किया गया जहां नवीन गठित जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई से जिलाधीश डॉ.जगदीश कुमार सोनकर के मार्गदर्शन में 70 दिव्यांग उक्त कार्यक्रम में शामिल हुये.
उपसंचालक गणेश राम वर्मा व समाज कल्याण विभाग के अन्य कर्मचारियों के नेतृत्व में दिव्यांग शामिल हुये. उपसंचालक द्वारा बताया गया कि प्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांग जनों के लिए कई कार्य किये जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ में दिव्यांगजनों के लिए 7 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है. दिव्यांग दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन व समाज कल्याण विभाग द्वारा नि:शुल्क 49 नग ट्राई साइकिल, 5 नग व्हीलचेयर, 9 नग श्रवण यंत्र, 6 नग वैशाखी, 3 नग घड़ी, 4 नग वाकिंग स्टिंग प्रदान किया