
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। जिले में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस 3 दिसंबर के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को सहायक उपकरण वितरण के लिये जिला कार्यालय में एक गरिमामय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल ने तीन लाभार्थियों को बैटरी संचालित मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल प्रदान की। समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों की गतिशीलता बढ़ाने सुविधा उपलब्ध कराने और उन्हें स्वावलंबन की दिशा में प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ये उपकरण वितरित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में उतरा वर्मा, मुनेश कुमार और लीला निषाद को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल सौंपकर सशक्त बनाया गया। उपकरण प्राप्त करने के बाद लाभार्थियों ने प्रशासकीय पहल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ट्राईसाइकिल से उनके दैनिक कार्यों में सरलता आएगी और आत्मनिर्भरता को नई दिशा मिलेगी। कार्यक्रम में संयुक्त कलेक्टर सुमन राज, समाज कल्याण के सहायक संचालक कमलेश कुमार पटेल सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी राम अवतार साहू, राकेश कुमार साहू, हेमंत टंडन, अनिल साहू और नवीन ठाकुर उपस्थित रहे।

