
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। शासकीय पॉलिटेक्निक खैरागढ़ की कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग शाखा की 5वें सेमेस्टर की छात्रा कु.अनामिका वैष्णव का चयन राष्ट्रीय एकता शिविर के लिए किया गया है। यह शिविर भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय भोपाल तथा एनएसएस प्रकोष्ठ गांधीनगर द्वारा 22 से 28 नवंबर 2025 तक सरदार पटेल विश्वविद्यालय, वल्लभ विद्यानगर (आनंद, गुजरात) में आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में छत्तीसगढ़ से एनएसएस के 5 छात्र, 5 छात्राएँ तथा एक कार्यक्रम अधिकारी सहभागी होंगे। प्रतिभागी छत्तीसगढ़ की कला-संस्कृति, पारंपरिक वेशभूषा, स्थानीय व्यंजन, राज्य के भूगोल, अर्थव्यवस्था, जनसांख्यिकी तथा महान व्यक्तित्वों पर आधारित गतिविधियों के साथ क्विज, नुक्कड़ नाटक, वाद-विवाद, लोकगीत, पोस्टर मेकिंग सहित विभिन्न सत्रों में हिस्सा लेंगे। प्राचार्य एस.बी. वराठे सहित महाविद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अनामिका को चयनित होने पर शुभकामनाएँ दी हैं।