राजीव भवन में हुआ कांग्रेस का विशेष एसआईआर प्रशिक्षण, खैरागढ़ से मनराखन देवांगन हुये चयनित

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। राजधानी रायपुर स्थित राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस द्वारा आयोजित विशेष SIR (Special Intensive Training) कार्यक्रम में खैरागढ़–छुईखदान–गंडई जिले का प्रतिनिधित्व मनराखन देवांगन ने किया। विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा के मार्गदर्शन में शामिल हुए देवांगन को इस प्रशिक्षण में एसआईआर ट्रेनर के रूप में चयनित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने की। प्रशिक्षण का संचालन पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निज सहायक विनोद वर्मा और वरिष्ठ नेता शैलेश नितिन त्रिवेदी ने किया। दोनों प्रशिक्षकों ने बूथ प्रबंधन, संगठन सुदृढ़ीकरण, मतदाता संपर्क और जमीनी कार्यकर्ताओं को मजबूत करने पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया। सत्र में जिलों में बीएलए (Booth Level Agent) की अहम भूमिका पर बल देते हुए “घर–घर संपर्क” और “एक घर–एक बीएलओ” की रणनीति लागू करने की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। मनराखन देवांगन ने बताया कि जल्द ही जिले में सभी बीएलए को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि बूथ स्तर पर संगठन को और मजबूत किया जा सके। राजीव भवन में आयोजित इस पूरे दिन के प्रशिक्षण में प्रदेशभर से आए प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।