KCG
दाऊचौरा स्कूल में मनाया गया वजन त्यौहार

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. शा.दाऊचौरा स्कूल में शनिवार को वजन त्यौहार मनाया गया। विधायक प्रतिनिघि मनराखन देवांगन के मुख्य आतिथ्य में वार्ड क्र.16 व 17 के बच्चों का वजन लेकर ऊँचाई का नाप किया गया। उक्त कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका का सराहनीय प्रयास रहा। कार्यक्रम में शिक्षिका दीपिका सिंह, सावित्री सिंह, उमेश वर्मा, पिंकी ठाकुर, सरिता सारथी, श्रीमती देवांगन सहित पालकगण व बच्चे शामिल थे।