दहेज के लिये प्रताड़ना व आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले पति व सास हुये गिरफ्तार

मामला खैरागढ़ के ग्राम बाजार अतरिया का
सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बाजार अतरिया में 26 मार्च 2023 को नवविवाहित महिला ने पति व सास से तंग आकर जहर सेवन कर लिया था जिसे अस्पताल लाया गया था. अस्पताल में इलाज के दौरान 29 मार्च को विवाहित की मौत हो गई थी. विवाहिता की मौत के बाद उसके परिजनों ने खैरागढ़ पुलिस थाने में रिर्पोट दर्ज कराई. जिसके बाद एसपी त्रिलोक बंसल सहित वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस ने मामले के विवेचना के दौरान पाया कि बाजार अतरिया निवासी व मृतिका महिला के पति रोशन वर्मा पिता छन्नूलाल उम्र 26 साल व सास मेहतरीन बाई वर्मा पति छन्नूलाल उम्र 70 साल के द्वारा मृतिका के साथ दहेज की मांग को लेकर आये दिन लड़ाई झगड़ा कर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे जिसके बाद प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने से विवाहित ने जहर सेवन कर आत्महत्या कर ली. विवाहिता की मौत के बाद पुलिस ने धारा 304-बी, 34 भादवि. पंजीबद्ध कर थाना प्रभारी खैरागढ़ प्रतिभा लहरे के नेतृत्व में आरोपी के पता साजी करने टीम गठित कर रवाना किया गया. जरिये मुखबीर पुलिस को खबर मिली कि आरोपी के निवास स्थान ग्राम बाजार अतरिया में जहां लुक-छिप रहा था के आसपास दबिश देकर घेराबंदी कर आरोपियों रोशन वर्मा, मेहतरीन बाई वर्मा को हिरासत में लिया गया और आरोपी से कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना जुर्म करना स्वीकार किया जिसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर ज्युडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया हैं. कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रतिभा लहरे, उप निरीक्षक बिल्कीस बेगम, सहायक उप निरीक्षक चैतुराम आर्य, आरक्षक शैलेन्द्र पटेल सिंह, लक्ष्मण साहू, प्रदीप यादव, मणिशंकर वर्मा, विजय कुर्रे, धर्मेन्द्र चंद्राकर, अनिल ध्रुवे का सराहनीय योगदान रहा.