Advertisement
टॉप न्यूज़राजनांदगांव

दशहरा पर्व व प्रतिमा विसर्जन को लेकर थाना में संपन्न हुई शांति समिति की बैठक

अधिकतम 10 बजे तक होगी प्रतिमा विसर्जन

नियम तोडऩे पर होगी डीजे व वाहन की जप्ती

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. शांतिपूर्ण दशहरा पर्व मनाने तथा प्रतिमा विसर्जन को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक सोमवार 3 अक्टूबर को संपन्न हुई. बैठक में प्रमुख रूप से नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा, एसडीओपी दिनेश सिन्हा, थाना प्रभारी निलेश पांडेय, नपा उपाध्यक्ष अब्दुल रज्जाक खान, नपा सभापति दिलीप लहरे, सुमीत टांडिया, पार्षद चंद्रशेखर यादव, दिलीप राजपूत, कांग्रेस नेता राधे पटेल, भाजपा नेता कमलेश कोठले, महेश गिरी गोस्वामी सहित दुर्गोत्सव समिति के सदस्य उपस्थित थे. इस दौरान नपा अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा ने कहा कि सभी नगरवासी शांतिपूर्ण माहौल में मिल-जुलकर दशहरा उत्सव को मनाये और विसर्जन कार्यक्रम धार्मिक परंपरा अनुरूप किया जाये.

उन्होंने धार्मिक सद्भावना व एकता के साथ उत्सव मनाने की अपील की. एसडीओपी दिनेश सिन्हा ने सभी समिति सदस्यों से कहा कि रात 10 बजे तक ही प्रतिमा विसर्जन करें ताकि नगरवासियों को कोई परेशानी न हो. उन्होंने कहा कि 6 व 7 अक्टूबर को प्रतिमा विसर्जित करना है, इस दौरान नियम तोडऩे पर समिति पर कार्यवाही करते हुये डीजे व वाहन को जप्त करने की बात कही. श्री सिन्हा ने अंत में मरीजों को तेज साउंड से होने वाली स्वास्थ्यगत परेशानियों को लेकर कहा कि हॉस्पिटल के पास कोई भी समिति डीजे नहीं बजायेगी वहीं नगर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर श्री सिन्हा ने नगर के सभी प्रमुख मार्गो में जन सहयोग से सीसीटीवी कैमरा लगाने के साथ उसकी समय-समय पर मॉनिटरिंग की बात कही.

थाना प्रभारी निलेश पांडेय ने कहा कि शांति के साथ सबका सहयोग करते हुये दशहरा उत्सव और विसर्जन का कार्यक्रम संपन्न करवाना है. उन्होंने कहा कि कही भी छेड़छाड़ या छीटाकशी की घटना हो तो फ़ौरन पुलिस को सूचना दे. आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर हमारी पैनी नजऱ रहेगी और उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करेंगे. उन्होंने बताया कि हर कार्यक्रम में हमें नगरवासियों और जनप्रतिनिधियों का पूरा सहयोग मिलता रहा है इसलिये बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था के साथ नगर की सुरक्षा की दृष्टि से उन्होंने स्टापर की व्यवस्था करने की बात कही. इसके लिये नगर के सभी पार्षदों को उन्होंने सहयोग करने की अपील की. इस दौरान पार्षद सीएस यादव, महेश गिरी व विभिन्न समिति सदस्यों ने भी अपनी बात रखी. इस अवसर पर बड़ी संख्या में दुर्गोत्सव समिति के सदस्य उपस्थित थे.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page