भारत स्काउट एवं गाइड छग रायपुर के तत्वाधान में होगा आयोजन
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. राज्य स्तरीय स्काउट एवं गाइड दक्षिण भारत हाइक प्रोग्राम में केके वर्मा केसीजी जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे. भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ रायपुर के तत्वाधान में रविवार 4 दिसंबर से सोमवार 12 दिसंबर तक राज्य स्तरीय स्काउट और गाइड दक्षिण भारत हाइक प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है.
हाइक प्रोग्राम में दक्षिण भारत के तमिलनाडु, केरल एवं कर्नाटक राज्य की प्रमुख स्थानों का भ्रमण करेंगे जिसमें क्रोकोडाइल बैंक, महाबलीपुरम समुद्र तट, पंच रथ, संतुलन पत्थर, अर्जुन की तपस्या स्थल, वैलंन कन्नी, रामेश्वरम रामनाथ मंदिर, पंबन पुल, अब्दुल कलाम संग्रहालय, रामर पथम, मदुरई, मीनाक्षी देवी मंदिर, कोडईकनाल, सिल्वर फॉल्स, कोकर्स वॉक, ग्रीन वैली व्यू, पिलर रॉक्स, अप्पर लेक व्यू, कन्याकुमारी, विवेकानंद स्मृति, कुमारी अंबा मंदिर, गांधी मंडप, सूशी चंद्रन, त्रिवेंद्रम, त्रिवेंद्रम पुअर बोट हाउस, पदमनाथ स्वामी पैलेस, पदम नाथस्वामी मंदिर, कोवलम समुद्र तट रेलवे आदि स्थानों का हाइक प्रोग्राम भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य मुख्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा किया जा रहा है.
प्रोग्राम में खैरागढ़ जिले का एकमात्र एचडब्ल्यूबी स्काउटर एवं व्याख्याता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान खैरागढ़ प्रतिनिधित्व करेंगे. इसके पूर्व भी केके वर्मा विभिन्न हाइक प्रोग्राम में शामिल हो चुके हैं जिसमें प्रमुख रुप से सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम में भूटान, नेपाल, नेशनल एडवेंचर सेंटर पंचमढ़ी एवं पूर्वोत्तर भारत के विभिन्न राज्यों का हाइक कर चुके हैं.