Advertisement
Untitled design
Untitled design
previous arrow
next arrow
राजनांदगांव

थाने पहुंचकर विधायक ने पुलिस अफसरों को बांधी राखी

ब्रह्माकुमारी की बहन चंद्रकली भी रही मौजूद

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. रक्षाबंधन के पावन अवसर पर विधायक श्रीमती यशोदा नीलाम्बर वर्मा व ब्रह्माकुमारी की बहन चन्द्रकली ने थाने पहुंचकर पुलिस अफसरों को राखी बांधी. विधायक श्रीमति वर्मा ने पुलिस अफसरों की कलाई पर राखी बांधकर कहा कि इन बहादुर सैनिकों की बदौलत ही आज हम सब सुरक्षित हैं. इनकी कर्तव्य परायणता ही सच्चा देशप्रेम व देश-सेवा है. सच्चे मायने में ये ही भारत माँ के वीर सपूत हैं. उन्होंने पुलिस विभाग के आला अफसरों सहित सभी कर्मचारियों को तिलक लगाकर राखी बांधी तथा मुंह मीठा कराया. इस अवसर नपा उपाध्यक्ष रज्जाक खान, ब्लॉक अध्यक्ष आकाशदीप सिंह, शहर कांग्रेस अध्यक्ष भीखमचंद छाजेड़, एल्डरमेन मनराखन देवांगन सहित पुलिस जवानों में थाना प्रभारी निलेश पांडे, उपनिरीक्षक श्री जांगड़े, कृष्ण कुमार बघेल, सउनि मायाराम नेताम, महेश लेझारे, नरेंद्र सोनी, मुरली बघेल, कोमल मिंज, प्रआर चुनेश्वर वर्मा, चुन्नीलाल साहू, सुरेश खुटे, आरक्षक संजय कौशिक, दुलेश्वर साहू, अख्तर मिर्जा, मुरली वर्मा, परमेश्वर वर्मा, रजनीकांत सागर, व महिला आरक्षक शिवकुमारी जगत उपस्थित रहे.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page