
खून से लथपथ हालत में थाने पहुंची महिला
पुलिस ने शुरू की मामले में जांच
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। नया बस स्टैंड वार्ड निवासी 65 वर्षीय इंदिरा बाई निषाद पर उनके ही भतीजे ने मामूली विवाद में पत्थर से हमला कर दिया। घटना बुधवार की दोपहर की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार इंदिरा बाई घर के लिए राशन सामग्री लेकर आई थीं, जिसे घर के अंदर रख दिया था। इसी बीच उनके भतीजे नारद निषाद ने घर में रखा तेल बिना बताए बेच दिया। जब इंदिरा बाई को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने नारद से इस बात पर आपत्ति जताई। विवाद बढ़ने पर नारद ने गुस्से में आकर पत्थर उठाया और चाची के सिर पर जोरदार वार कर दिया। अचानक हुए इस हमले में इंदिरा बाई के सिर से खून बहने लगा। घायल अवस्था में वे किसी तरह खैरागढ़ थाने पहुंचीं और पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने घायल महिला का बयान दर्ज कर प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में जांच शुरू कर दी गई है और आरोपी भतीजे के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।