तेज रफ्तार हाइवा का कहर: स्कूटी सवार युवती की मौके पर दर्दनाक मौत

सत्यमेव न्यूज छुईखदान। छुईखदान ब्लॉक के ग्राम पद्मावतीपुर में रविवार सुबह तेज रफ्तार हाइवा वाहन ने एक स्कूटी सवार युवती को बेरहमी से कुचल दिया। भीषण टक्कर में युवती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह दिल दहला देने वाला हादसा सुबह करीब 10 बजे ट्रांसफार्मर के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हाइवा वाहन बेहद तेज रफ्तार में था। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवती उछलकर सड़क पर जा गिरी और गंभीर चोटों के चलते उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद स्कूटी पूरी तरह चूर चूर हो गई वहीं मौके पर मौजूद लोगों की रूह कांप उठी। घटना की सूचना मिलते ही छुईखदान पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए छुईखदान शवगृह भेजा गया। समाचार लिखे जाने तक मृतका की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने हाइवा वाहन को जब्त कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की गहन जांच में जुट गई है। इधर, इस हृदयविदारक हादसे के बाद पूरे गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने तेज रफ्तार भारी वाहनों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Exit mobile version