तेज रफ्तार स्वीफ्ट कार की स्टेयरिंग लॉक होने से दुर्घटना में हुई बुजुर्ग की मौत
स्टेट हाईवे पर ढीमरीनकुंआ पुल के पास हुआ हादसा
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. तेज रफ्तार स्वीफ्ट कार की स्टेयरिंग लॉक होने से हुई सड़क दुर्घटना में पैदल यात्रा कर रहे बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी अनुसार बुधवार 7 अगस्त की शाम तकरीबन 4ः30 बजे नगर के पिपरिया वार्ड निवासी माखन यादव पिता ईतवारी यादव उम्र 65 वर्ष ढीमरीनकुंआ चौक से दवाई लेकर वापस अपने घर लौट रहा था तभी पुल के पास राजनांदगांव से कवर्धा की ओर जा रही स्वीफ्ट कार की ठोकर से उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि स्वीफ्ट कार में राजनांदगांव के कुंआ चौक निवासी बाफना दंपत्ति सवार थी और इसी दौरान अचानक कार की स्टेयरिंग लॉक हो गई और कार 90 डिग्री वापस मुड़कर सीधे बुजुर्ग से जा टकराई। दुर्घटना के बाद बुजुर्ग माखन को सिविल अस्पताल लाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। दरअसल कार की ठोकर से मौके पर ही माखन की मौत हो गई थी। दुर्घटना के बाद कार सवार बाफना दंपत्ति ने थाने में जाकर अपना जुर्म कबूल किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है वहीं गुरूवार को मृतक बुजुर्ग के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।