
राजनांदगांव स्टेट हाईवे पर ग्राम सिंगारपुर के पास घटी दुर्घटना
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. तेज रफ्तार ट्रक की ठोकर से पुलिस जवान की मौत हो गई है। मृत जवान खैरागढ़ एसपी त्रिलोक बंसल के वाहन चालक के रूप में पुलिस विभाग में पदस्थ था। जानकारी अनुसार ओमकार धुर्वे पिता चैतराम उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम सांकरी (ईटार) थाना गातापार जंगल ड्यूटी कर अपने परिजनों से मिलने अपनी पल्सर बाईक से राजनांदगांव पुलिस लाईन जा रहा था तभी रविवार की दोपहर तकरीबन 1ः30 बजे विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार हैवी व्हीकल ट्रक ने पुलिस जवान को टक्कर मार दी।
दुर्घटना को अंजाम देकर ट्रक का लापरवाह चालक मौके से फरार हो गया जिसकी खोजबीन की जा रही है। बताया जा रहा है कि दुर्घटना इतनी भीषण थी कि पल्सर बाईक के दो टुकड़े हो गये वहीं बुरी तरह घायल पुलिस जवान को आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव ले जाया गया जहां उसको चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक का पोस्टमार्टम कर शव को देर शाम ग्राम सांकरी पहुंचकर परिजनों को सुपुर्द किया गया है। घटना की जानकारी के बाद एसपी त्रिलोक बंसल ने पुलिस जवान की मौत को लेकर गहरा दुख व्यक्त किया है और बताया कि वें सोमवार को ओमकार के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। इधर पुलिस जवान की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद खैरागढ़ पुलिस महकमे में शोक व्याप्त है वहीं परिजनों का भी रो-रो कर बुरा हाल है।