छुईखदान क्षेत्र में जुआ-सट्टा खेलाने वाले आठ आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों के कब्जे से 13130 रूपये नगदी रकम जप्त
सत्यमेव न्यूज़/छुईखदान. छुईखदान थाना क्षेत्र में सट्टा-पट्टी का दांव खेलाने वाले सटोरियों पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुये 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. एसपी सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देश तथा एएसपी नेहा पाण्डे व एसडीओपी लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में सट्टा जुआ सहित आपराधिक गतिविधियों पर पूर्णत प्रतिबंध लगाने अभियान चलाया जा रहा है जिसके गुरूवार 23 मार्च को मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर सट्टा के आरोपियों पर कार्यवाही की गई. ग्राम बुंदेली में पुलिस टीम ने आरोपी गंगा प्रसाद वर्मा पिता अंकलहा उम्र 23 वर्ष व जितेन्द्र सेन पिता रामजी उम्र 35 साल दोनों निवासी ग्राम खैरी को गिरफ्तार किया वहीं ग्राम ढिमरीन कुआ में आरोपी अरसद खान पिता जाकिर खान उम्र 35 साल व मनोज महोबिया पिता गणेश राम उम्र 40 साल दोनों निवासी छुईखदान तथा बाबूलाल होटल के सामने आरोपी कमलेश कुम्भकार पिता घासीराम उम्र 36 साल व घासीराम कुम्भकार पिता मंगलू राम उम्र 65 साल दोनों निवासी टिकरीपारा छुईखदान के साथ ही पंचरत्न पेट्रोल पंप के पास आरोपी वीरेंद्र चंद्राकर पिता राजेश चंद्राकर उम्र 35 साल व रत्नेश चंद्राकर पिता राजेश उम्र 33 साल दोनों निवासी छुईखदान को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने सभी आरोपियों के कब्जे से सट्टा पट्टी, मोबाइल फोन एवं नगदी रकम 13130 रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट की धारा 4 (क) के तहत गिरफ्तार कर थाना छुईखदान में अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं आरोपियों के विरुद्ध पृथक से धारा 151, 107, 116 (3) सीआरपीसी के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई. उक्त कार्यवाही में सायबर सेल प्रभारी सउनि टैलेश सिंह, आरक्षक त्रिभुवन यदु, शिशुपाल साहू व जयपाल केंवट की सराहनीय भूमिका रही.