तेज़ रफ्तार वाहन ने दो गाय को कुचला, एक की मौके पर ही मौत

खैरागढ़ की सड़को पर नहीं थम रही लापरवाही की रफ्तार
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. शनिवार की सुबह तड़के दुर्ग मार्ग पर धनेली वार्ड पुल के पास एक दर्दनाक घटना ने आमजनों को स्तब्ध कर दिया। सुबह तक़रीबन 4 बजे तेज़ रफ्तार एक अज्ञात वाहन ने सड़क पार कर रही दो गायों को बेरहमी से कुचल दिया। हादसे में एक गाय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दूसरी गाय गंभीर रूप से घायल होकर घंटों तड़पती रही और अंततः उसने भी दम तोड़ दिया।
सुबह-सुबह रेत माफिया की गाड़ियां चलती है तेज रफ्तार से
स्थानीय नागरिकों के अनुसार यह इलाका लंबे समय से रेत माफियाओं के अवैध परिवहन का मार्ग बना हुआ है। रात के अंधेरे में ओवरलोड ट्रकों और तेज़ रफ्तार वाहनों की आवाजाही आम हो गई है। वार्ड के कुछ लोगों का कहना है कि इस घटना के पीछे भी किसी रेत माफिया की गाड़ी ही जिम्मेदार हो सकती है, जो मवेशियों को टक्कर मारकर मौके से फरार हो गई।
तेज रफ्तार पर कोई नियंत्रण नहीं, इधर दूसरे राज्यों से गाड़ियां टोल टैक्स बचाने खैरागढ़ से गुजर रही है
जिले की मुख्य सड़कों में रफ्तार पर न कोई नियंत्रण है और न ही कोई ठोस निगरानी की प्रशासनिक व्यवस्था। आलम यह है कि टोल टैक्स बचाने के लिए दूसरे राज्यों की बड़ी-बड़ी हैवी व्हीकल गाड़ियां जैसे ट्रक, हाईवा, खुली सोल्ड बस आदि भी खैरागढ़ जिला मुख्यालय से होकर गुजर रही है वहीं नाबालिग और कम उम्र के युवा भी तेज रफ्तार वाहनों से सड़कों पर दौड़ लगाते नजर आते हैं, जिससे आमजन में भय और असुरक्षा का माहौल है। इस घटना ने मवेशियों की दुर्दशा और अमानवीय कृत्य को उजागर किया है वहीं जिले में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के बीच प्रशासनिक ढिलाई और कानून के डर की कमी भी दिखती है।