तीसरे दिन रसोइयों का शासन के खिलाफ हल्ला बोल: रैली निकालकर किया प्रदर्शन

कलेक्ट्रेट पहुंच सौंपा ज्ञापन और दी चेतावनी, मांग नहीं मानी तो होगा अनिश्चितकालीन हड़ताल
कांग्रेस ने भी आंदोलन को बताया जायज, दिया अपना समर्थन
सत्य मेव न्यूज: खैरागढ़.शासन की मध्यान्ह भोजन योजना के तहत कार्यरत रसोइयों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर तीसरे दिन भी जोरदार प्रदर्शन किया। अंबेडकर चौक से कलेक्टर कार्यालय तक रैली निकालते हुए रसोइयों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। रसोइयों की प्रमुख मांगों में मानदेय में वृद्धि, स्थायीकरण, और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ शामिल है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वर्तमान में उन्हें मात्र ₹2000 से ₹2500 मासिक मानदेय मिलता है, जो कि न्यूनतम मजदूरी से भी कम है। रसोइयों ने सरकार से मांग की है कि उन्हें ₹18,000 मासिक वेतन दिया जाए, साथ ही स्थायी नियुक्ति और सामाजिक सुरक्षा योजनाएं भी लागू की जाएं। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द उनकी मांगों पर ठोस निर्णय नहीं लिया तो वे प्रदेशभर में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। धरना स्थल पर पहुंचकर कांग्रेस नेताओं ने रसोइयों के आंदोलन को पूरा समर्थन दिया। कांग्रेस की मिशन संडे टीम के संयोजक एवं विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन, नेता प्रतिपक्ष दीपक देवांगन तथा कांग्रेस नेता सूर्यकांत यादव ने रसोइयों की मांगों को जायज बताते हुए सरकार से शीघ्र सकारात्मक पहल करने की अपील की। अपनी मांगों को लेकर रसोइयों में भरपूर आक्रोश है और अब उनकी मांग संगठित आंदोलन में बदल गई है और यदि सरकार ने शीघ्र निर्णय नहीं लिया तो यह आंदोलन बड़ा रूप ले सकता है।