तीसरे दिन मिला नवागांव बांध में डूबे युवक का शव

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नवागांव के बांध में डूबे 30 वर्षीय युवक के शव को तीसरे दिन बरामद कर लिया गया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार 21 जुलाई को रमेश ढीमर अपने साथियों के साथ नवागाँव के बांध में मछली बीज डालने गया हुआ था. बताया जा रहा है कि रमेश को मिर्गी की बीमारी थी, संभवत: इसी कारण युवक पानी में गिर गया और उसकी मृत्यु हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी उपनिरीक्षक जीतेन्द्र डहरिया सहित पुलिस टीम बांध पहुंचकर शव के छानबीन में लगे हुये थे वहीं बांध के भीतर शव की तलाश करने गोताखोर भी जुटे हुये थे जिन्हें तीसरे दिन 23 जुलाई को शव खोजने में सफलता मिली. युवक के शव को बांध से निकालने के बाद पुलिस टीम ने शव को खैरागढ़ सिविल अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों द्वारा शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. ज्ञात हो कि उक्त घटना के बाद पुलिस प्रशासन के द्वारा एसपी, एएसपी व एसडीओपी खैरागढ़ के निर्देशन में क्षेत्रवासियों को मुनादी के माध्यम से समझाईश दी जा रही है कि भारी बारिश में नदी, नाले, तालाब, कुओं व बांधों से दूर रहे जिससे दुर्घटना से बचा जा सके. फिलहाल पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच-विवेचना में लिया है.
