तीसरे दिन घुमर्रा नाला पुल के पास मिला युवक का शव

लगातार रेस्क्यू के बाद टीम को मिली सफलता

ओएसडी व एसडीओपी भी खोजबीन में जुटे

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. बघमर्रा व करमतरा रपटा नदी में बहे युवक का शव अंतत: तीसरे दिन घुमर्रा नाला पुल के पास मिला है. एनडीआरफ, एसडीआरएफ व पुलिस टीम ने लगातार रेस्क्यू के बाद युवक के शव को ढूंढने में सफलता प्राप्त कर ली है. ग्रामीणों के मुताबिक बुधवार को पांच लोग एक साथ रपटा नाला पार कर रहे थे तभी रूपेश साहू पिता परसादी साहू उम्र 21 वर्ष का पैर फिसल गया था और रूपेश के साथ दो अन्य युवक भी नाले में बह गये थे लेकिन अन्य दोनों युवक नाले से निकलने में सफल रहे पर रूपेश पानी के तेज बहाव के कारण नाले से बाहर नहीं निकल पाया.

घटना के बाद से ही प्रशासनिक टीम युवक की खोजबीन में सक्रिय रही तथा एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व जालबांधा चौकी प्रभारी बिलकिश खान की अगुआई में पुलिस टीम लगातार सर्चिंग कर रहे थे वहीं युवक की खोजबीन करने ओएसडी डॉ.जगदीश सोनकर व एसडीओपी दिनेश सिन्हा भी गोताखोर की टीम के साथ लगे रहे. तीसरे दिन शुक्रवार की सुबह लगभग 10 बजे घुमर्रा नाला पुल के पास युवक का शव बेशरम के पौधों के बीच मिला जिसे नदी से बाहर निकाल लिया गया है. फिलहाल खबर लिखे जाने तक जालबांधा पुलिस युवक के शव को पोस्टमार्टम के सिविल अस्पताल खैरागढ़ ले जा रही है.

Exit mobile version