तीन माह में ही मोदी की चार गारंटी पूरी होना ऐतिहासिक

सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. प्रदेश की साय सरकार के तीन माह पूरे होने के बाद जिला भाजपा की आयोजित प्रेसवार्ता में जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने सौ दिन से पहले ही मोदी के चार गारंटी पूरा होने को ऐतिहासिक बताया. प्रेस वार्ता को संबोधित करते विक्रांत सिंह ने कहा कि प्रदेश में साय सरकार बनते ही पांच साल के कुशासन से मुक्ति मिली और सुशासन शुरू हुआ. प्रदेश के महिलाओं, किसानों, युवाओं के लिए विकास के द्वार खुले. श्री सिंह ने कहा कि सरकार ने तीन माह में ही मोदी की गारंटी को पूरा करते पांच साल से प्रदेश में रूके प्रधानमंत्री आवास योजना की पहले केबिनेट में स्वीकृति देते 12168 करोड़ को राशि स्वीकृत की. किसानों को वादे के अनुरूप दो साल की बोनस राशि 3716 करोड़ का वितरण किया. महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की 70 लाख महिलाओं को 655 करोड़ रू की राशि खाते में हस्तांतरित की. इसके लिए अतिरिक्त प्रावधान किया. श्री सिंह ने बताया कि कृषक उनत योजना के तहत समर्थन मूल्य की अंतर की राशि 24 लाख किसानी को 13320 करोड़ रु एकमुश्त खाते में डाली. देश भर में सबसे ज्यादा समर्थन मूल्य देने वाली विष्णुदेव सरकार ने किसानो प्रति एकड़ 9257 रू प्रदान किये. तीन माह में सरकार के कार्यों का बखान करते श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश में तेंदूपत्ता पारिश्रमिक चार हजार से बढ़ाकर 55 सौ रू प्रति मानक बोरा किया गया है. युवाओं के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कराई जा रही है. भ्रहाचार पर लगाम कसते पारदर्शिता पूर्ण भर्ती से वाजिब लोगों को रोजगार मिलेगा. राममंदिर निर्माण के बाद प्रदेश के लोगी को निःशुल्क अयोध्या दर्शन कराने वाली छग सरकार पहली सरकार नौकरी में प्राथमिकता देने पहले के अन्याय को खत्म करने भर्ती आयु सीमा में पांच साल की छूट देकर सरकार ने लाखों बेरोजगारों को नई ऊर्जा दी है. मीसाबंदियों के बंद पेंशन की शुरू करते 18 से पेंशन देने निर्णय लिया है. इसका फायदा खैरागढ़ जिले के दो पेंशनरों के साथ प्रदेश के 480 लोगों को मिलेगा. अनुकंपा नियुक्ति में मरलीकरण, राष्ट्रीय शिक्षा नीति, केन्द्रीय नीति आयोग के तर्ज पर राज्य नौति आयोग के गठन, भूमिहीन किसानी को दस हजार रू सालाना, आयुष्मान योजना में दुगनी इलाज की व्यवस्था, 33 हजार शिक्षकों की भर्ती, शक्तिपीठ योजना, महाविद्यालयीन छात्रओं को परिवहन शुल्क के लिए 6 हजार, जगदलपुर विमानसेवा, विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों को सुधारने, बसाहटों को मुख्यमार्ग से जोड़ने सरकार के बजट में कोई नया कर नहीं होने की जानकारी देते श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस के पांच साल में जो कार्य नहीं हो पाए विष्णुदेव सरकार ने उसे तीन माह में पूरा कर छग को विकास के रास्ते में चलना शुरू करवा दिया. प्रेसवार्ता में जिला भाजपाध्यक्ष घम्मन साहू, आनंद सिन्हा, दयानंद पटेल, राजकुमार जंघेल मौजूद रहे.

Exit mobile version