सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. ग्राम मदनपुर (बाजार अतरिया) में तीन दिवसीय भव्य नवधा मानस गान सम्मेलन के शुभारंभ अवसर पर खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा शामिल हुई व प्रभु श्रीराम की पूजा अर्चना कर सभी की मनोकामना पूर्ति के लिये कामना करते हुये रामकथा का रसपान किया।
रामकथा के लिये दूर दूर से रामायण मानस मंडली आयोजन में शामिल हो रहे है। यहां शुभारंभ अवसर पर ग्रामवासियों ने अतिथियों का फूल माला से स्वागत किया। खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा ने ग्राम मदनपुर में हनुमान मंदिर के पास कंक्रीटीकरण के लिये 3 लाख की घोषणा की और अपने संबोधन में कहा कि प्रभु श्रीराम के कथा श्रवण से मन को शांति मिलती है। सभी इकट्ठा होकर कथा सुन पुण्य के भागी बनते है साथ ही गांव में भक्तिमय माहौल रहता है। ऐसे आयोजन होने से समाज में आपसी भाईचारा भी बना रहता है। गांव में इस तरह के धार्मिक आयोजन होने से गांव के बच्चे, घर-परिवार भी संस्कारवान बनते है, मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का सदैव आशीर्वाद बनी रहे। कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता नीलांबर वर्मा, विधायक प्रतिनिधि दिलीप शर्मा, गोलू पाल, जनपद सदस्य हिमाचल राजपूत, दिनेश वर्मा, लक्ष्मी संदीप सिरमौर, गिरधारी, संतोष वर्मा, मोती कौशिक सहित ग्राम वासी उपस्थित रहे।