Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
KCG

तीन दिवसीय गरबा महोत्सव का हुआ समापन, नुपुर गरबा ग्रुप बना खैरागढ़ आईडल

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. तीन दिवसीय गरबा महोत्सव का समापन सोमवार को विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण कर किया गया। गरबा महोत्सव के तीसरे दिन समापन अवसर पर बड़ी सख्या में दर्शकों की भीड़ देखने को मिली वहीं अतिम दिन महोत्सव में भाग लेने वाले छात्रों ने भी जोश व उत्साव के साथ गरबा नृत्य किया। महोत्सव के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद सतोष पाण्डे उपस्थित थे वहीं अध्यक्षता जिपं उपाध्यक्ष विकांत सिंह ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू, अपर कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल व एसडीएम टकेश्वर प्रसाद साहू सहित पार्षदगण उपस्थित रहे। उपस्थित अतिथियों द्वारा विजयी ग्रुप को पुरस्कृत किया गया। आयोजन में प्रतिभागियों को अलग-अलग ग्रुप में विभाजित किया गया था। इस दौरान नुपुर गरबा ग्रुप खैरागढ़ को खैरागढ़ आईडल चुना गया वहीं आकर्षक वेशभूषा के लिये प्रज्ञा गरबा ग्रुप खैरागढ़ को चुना गया। स्वच्छता टीम में केविन्स उनबेटेबल तथा अनुशासित टीम में स्वामी आत्मानंद गर्ल्स हाई स्कूल ने बाजी मारी। प्राथमिक शाला पिपरिया की टीम को उभरते सितारे के रूप में चुना गया। सीनियर ग्रुप में वेसलियन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, दूसरे स्थान पर सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल खैरागढ़ के छात्र रहे तथा विवेकानंद पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह जूनियर ग्रुप में आदर्श कन्या उच्च माध्य शाला खैरागढ़ के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, दूसरे स्थान पर डॉ.पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी (विक्टोरिया) स्कूल के छात्र रहे तथा पूर्व माध्यमिक शाला खपरी सिरदार के छात्रों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मिनी ग्रुप में इलिजियम पब्लिक स्कूल के छात्र प्रथम स्थान पर रहे, द्वितीय स्थान ब्राईट स्पार्क के छात्रों ने प्राप्त किया वहीं तृतीय स्थान अवंती पब्लिक स्कूल दाऊचौरा के छात्रों ने प्राप्त किया। फ्री ग्रुप में रानी रश्मि देवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ के छात्रों ने प्रथम स्थान हासिल किया तथा दूसरे स्थान पर इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के छात्र रहे वहीं तृतीय स्थान जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) के छात्रों ने प्राप्त किया। इस वर्ष गरबा महोत्सव में मिनी ग्रुप से ब्राईट स्पार्क के छात्र अथर्व सिंह को मिस्टर प्रिंस तथा इलिजियम पब्लिक स्कूल की छात्रा वंशिका निषाद को मिस प्रिंसेस चुना गया वहीं इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के छात्र चंदन साहू को मिस्टर ईव तथा केन्द्रीय विद्यालय की छात्रा पृथा सिंह को मिस ईव चुना गया। समापन अवसर पर इन सभी विजयी प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page